Bajaj Dominar 400 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत और फीचर्स

Bajaj Dominar 400 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-07-30 04:11 GMT
Bajaj Dominar 400 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • 2019 Bajaj Dominar को अप्रैल में 1.74 लाख रुपए में लॉन्च किया था
  • अब Bajaj Dominar 400 की कीमत में 6000 रुपए की बढ़ोतरी की है
  • कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Dominar की कीमत को अपडेट किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी दमदार मोटरसाइकल Dominar 400 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। दमदार इंजन और आकर्षक लुक के साथ आने वाली Bajaj की इस फ्लै​गशिप बाइक की की कीमत में 6,000 रुपए का इजाफा किया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Dominar 400 की कीमत को अपडेट कर दिया है, जहां नई कीमत 1.8 लाख रुपए दर्शाई गई है। 

इसलिए बढ़ी कीमत
आपको बता दें कि 2019 Bajaj Dominar को अप्रैल में 1.74 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद मई माह में कंपनी इस बाइक की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती कर दी थी। जिसके बाद इसकी कीमत 1.70 लाख रुपए एक्सशोरूम हो गई थी। वहीं अब इसकी कीमत बढ़ा दी गई है, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नई कीमत इसके अपग्रेटेडेड इक्विपमेंट्स के लिए है। 

2019 Bajaj Dominar
नई Dominar के इंस्ट्रूमेंट पैनल में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। इनमें एक हेडलैम्प और दूसरा फ्यूल टैंक के पास प्लेस किया गया है। इसके अलावा नए मॉडल में केटीएम 390 ड्यूक की तरह 43mm USD फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नए औरोरा ग्रीन कलर का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा नई बाइक में कुछ ब्लैक पैनल्स और डायमंड-कट स्टाइल के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 

इंजन
नई Dominar में दमदार 373.2cc लिक्विड कूल, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। 2019 Dominar में पहले के मुकाबले नई बाइक में  पावर आउटपुट पहले से ज्यादा 8,650rpm पर 40PS दिया गया है जो पुराने मॉडल से 5PS ज्यादा है। कंपनी ने इस इंप्रूवमेंट के लिए DOHC सेटअप का उपयोग किया है जबकि पुराने मॉडल में SOHC सेटअप का इस्तेमाल किया गया था। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। इसके अलावा नई डोमिनार में एग्जॉस्ट मफलर का भी प्रयोग किया गया है। 

रफ्तार और माइलेज
यह बाइक 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 136.88 किमी प्रति घंटा है। माइलेज की बात की जाए तो कंपनी के अनुसार यह बाइक 25.59 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
 
 

Tags:    

Similar News