Birthday: जानिए, नुसरत भरुचा का टीवी धारावाहिक से बॉलीवुड का सफर

Birthday: जानिए, नुसरत भरुचा का टीवी धारावाहिक से बॉलीवुड का सफर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-17 09:13 GMT
Birthday: जानिए, नुसरत भरुचा का टीवी धारावाहिक से बॉलीवुड का सफर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को आज सभी जानते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनका करियर पूरी तरह से फ्लॉप था। अपने शुरुआती दौर में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। जी हां, पहली बार नुसरत को टीवी के धारावाहिक "किटी पार्टी" में देखा गया था। ये सीरियल साल 2002 में आया था, लेकिन एक्ट्रेस ने धारावाहिक को एक साल के अंदर ही छोड़ दिया और काफी लंबे वक्त तक इंतजार करने के बाद नुसरत भरूचा को साल 2006 में एक फिल्म का ऑफर मिला। जिसका नाम था "जय संतोषी मां।" ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। 2009 में नुसरत की दूसरी फिल्म "कल किसने देखा है" आई और फ्लॉप रही।  में देखा गया। 2010 में एक्ट्रेस फिल्म "लव सेक्स और धोखा" में नजर आईं, लेकिन लंबे संघर्ष के बाद नुसरत को असली पहचान मिली फिल्म "प्यार के पंचनामा 2" से।

नुसरत से जुड़ी खास बातें

  • नुसरत भरुचा का जन्म 17 मई 1985 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ।
  • नुसरत के पिता का नाम तनवीर भरुचा और माँ का तस्नीम भरुचा है।
  • नुसरत के एक भाई हैं जिनका नाम ज़ैनुल भरुचा हैं। 
  • नुसरत ने अपने स्कूली पढाई लीलावती पोदार हाईस्कूल, मुंबई से पूरी की।
  • नुसरत ने जय हिन्द कॉलेज, मुंबई से अपना ग्रेजुएशन किया।
  • नुसरत को सबसे पहले ज़ी टीवी के सीरियल "किट्टी पार्टी" में देखा गया।
  • नुसरत ने 2006 में फिल्म "जय संतोषी माँ" से डेब्यू किया।
  • नुसरत ने 2010 में फिल्म "ताज महल" से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
  • नुसरत को पहचान मिली फिल्म "सोनू के टीटू की स्वीटी" से।

 

Tags:    

Similar News