IND-PAK तनाव के बीच: ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म और सीरीज बनाने को लेकर मारामारी शूरु, किए जा चुके हैं 30 से ज्यादा आवेदन

- ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म और सीरीज बनाने को लेकर मारामारी शूरु
- किए जा चुके हैं 30 से ज्यादा आवेदन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ गई है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिती बनी हुई है। सभी लोगों देश की सेना को इनकरैज कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री भला कैसे पीछे रहती। कई फिल्म मेकर्स अब इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाने के लिए टाइटल हासिल करने की होड़ में लग गए हैं। खबरों के मुताबिक, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) और इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) के पास ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर फिल्म बनाने के लिए टाइटल से जुड़े कई एप्लिकेशन्स आए हैं।
किस-किसने भेजे एप्लिकेशन
इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने इस टाइटल को रजिस्टर कराने के लिए एप्लिकेशन भेजा है। इनमें जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन हाउस, आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस, महावीर जैन की कंपनी, अशोक पंडित, मधुर भंडारकर जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा, जी स्टूडियो, जेपी फिल्म्स, बॉम्बे शो स्टूडियो जैसे स्टूडियो भी इस रेस में शामिल हैं।
कौन-कौन से टाइटल भेज गए हैं?
टाइटल से जुड़े जो एप्लिकेशन आए हैं उनमें पहलगाम: द हॉरिफिक टेरर, द पहलगाम टेरर, ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन सिंदूर मैग्नम,सिंदूर ऑपरेशन जैसे नाम शामिल हैं। बता दें कि 6-7 मई की दरमियानी रात इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। अब इसी पर फिल्म बनाने की होड़ शुरू हो गई है।
IFTPC ने कही ये बात
हिंदुस्तान टाइम्स ने IFTPC के सुरेश अमीन के हवाले से लिखा है ऑर्गनाइजेशन के पास ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन ही दोपहर 3 बजे से प्रोड्यूसर्स के टाइटल रजिस्ट्रेशन से जुड़े एप्लिकेशन आने लगे। सुरेश ने बताया, ''ऑपरेशन सिंदूर टाइटल हासिल करने के लिए प्रोड्यूसर्स की ओर से IFTPC में एप्लिकेशन्स की बाढ़ सी आ गई है। हमारे पास जो भी टाटइल एप्लिकेशन के आवेदन आए हैं वो सभी ऑपरेशन सिंदूर के इर्द-गिर्द हैं। ये टाटइल एप्लीकेशन फिल्मों और वेब सीरीज दोनों के लिए हैं।'' फिल्म मेकर्स को मिशन से जुड़े टाइटल एप्लीकेशन न भेजने के लिए भी सूचित करना शुरू कर दिया है वहीं IMPPA की बात करें तो 2 दिन में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 20-25 टाइटल रजिस्टर हो चुके हैं।
Created On :   9 May 2025 12:08 PM IST