IND-PAK तनाव: 'सिंदूर प्यार के लिए होता है, वॉर के लिए नहीं...' सेलेब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर विशाल पंबाजी पोस्टर कर सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रेलर

सिंदूर प्यार के लिए होता है, वॉर के लिए नहीं... सेलेब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर विशाल पंबाजी पोस्टर कर सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रेलर
  • विशाल पंबाजी पोस्टर पर विवाद
  • सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रेलर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय भारी तनाव का माहौल है। इसी बीच पॉपुलर सेलेब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर विशाल पंबाजी ने सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू कर दी है। फोटोग्राफर की इंस्टाग्राम पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच इस पोस्ट ने लोगों के दिल को ठेस पहुंचाई है जिसके बाद से विशाल को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। विशाल की ‘द वेडिंग फिल्मर’ नाम की कंपनी जिसके इंस्टाग्राम पर 2.58 लाख फॉलोअर्स हैं। ऐसे में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस तरह की पोस्ट लोगों के बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है।

तस्वीर में क्या था

विशाल पंजाबी की हिंदू शादी की तस्वीर शेयर की। तस्वीर में विशाल अपनी पत्नी निक्की कृष्णन की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं। जिसके कैप्शन में लिखा था, "सिंदूर प्यार के लिए है, युद्ध के लिए नहीं।" यह तस्वीर प्यार और परंपरा का जश्न लग रही थी लेकिन कैप्शन ने कई लोगों को नाराज कर दिया। बता दें कि, यह पोस्ट 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सैन्य कार्रवाई के बाद आई।

कैप्शन पर फूटा लोगों का गुस्सा

कई यूजर्स ने विशाल पर हमले में जान गंवाने वालों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा, "26 महिलाओं ने अपने पति खोए, तब आपकी यह बात कहां थी? अगर आपको इतनी सहानुभूति है तो वहां चले जाइए। " एक अन्य ने कहा, "आपकी पोस्ट प्यारी थीं, लेकिन इस कैप्शन ने निराश किया। उन पत्नियों के बारे में सोचिए जिनका सिंदूर छिन गया।" एक गुस्साए यूजर ने लिखा, "यह देशविरोधी है मैंने इसकी शिकायत पुलिस और सूचना मंत्रालय से की।"

कुछ ने सपोर्ट में भी किए कमेंट्स

कई लोगों ने पोस्ट की आलोचना की, लेकिन कुछ ने विशाल की शांति की बात को सराहा। एक सपोर्टर ने लिखा, "शांति की बात करने के लिए धन्यवाद। आपको आलोचना मिलेगी, लेकिन आपने हिम्मत दिखाई।" एक अन्य ने कहा, "यह कहना बहुत बहादुरी भरा है शांति और समझदारी बनी रहे।" कुछ ने छोटे मैसेज में सपोर्ट किया जैसे, "बोलने के लिए धन्यवाद!" एक अन्य ने लिखा, "खुशी है कि कुछ समझदार लोग अभी भी हैं भगवान सभी की रक्षा करें।"

Created On :   9 May 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story