सोशल मीडिया रिव्यूज: अक्षय-अरशद की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने रिलीज होते ही जीता लोगों का दिल! सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यूज

- 'जॉली एलएलबी 3' ने रिलीज होते ही जीता लोगों का दिल!
- सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यूज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच अवेटेज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी, इस कोर्टरूम ड्रामा में जॉली एलएलबी सीरीज के दोनों पॉपुलर वकील, पहली फिल्म से अरशद वारसी और सीक्वल से अक्षय कुमार, एक साथ कोर्टरूम में आमने-सामने नजर आ रहे हैं। वहीं सौरभ शुक्ला ने भी जज सुंदर लाल त्रिपाठी के किरदार में कमबैक किया है। रिलीज से पहले ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड थे। वहीं अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यूज सामने आ रहे हैं।
'जॉली एलएलबी 3' लोगों को कैसी लगी?
जॉली एलएलबी 3 की शुरुआत अच्छी रही है और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ भी की है। उनकी कॉमिक टाइमिंग "सनी" जैसी लगती है। अरशद वारसी ने अच्छी एक्टिंग की है और आपको सौरभ शुक्ला का एक नया अवतार देखने को मिलेगा। गजराज राव एक बेहतरीन खलनायक हैं। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी इसकी राइटिंग है और फिर फाइनल टेक इसे और भी बेहतर बना देता है। कुल मिलाकर, एक बेहतरीन फिल्म।”
#JollyLLB3Review: WINNER
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) September 18, 2025
RATING: ⭐⭐⭐⭐ 4/5*#JollyLLB3 brings a sensational courtroom drama for audiences with a lots of entertainment.
That #AkshayKumar's speech in the ending will force you to clap His comic timing gives vibes of "Sunny" #ArshadWarsi has done… pic.twitter.com/GgH40hM6sQ
दूसरे ने लिखा कि डायरेक्टर सुभाष कपूर ने एक और हिट के साथ बड़ी सफलता हासिल की है, जिससे इस फ्रेंचाइजी की सफलता का सिलसिला शुरू हो गया है। अक्षय कुमार ने अपने वर्सेटाइल टैलेंट और स्टार पावर का प्रदर्शन करते हुए। 2025 में अब तक का अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। अपनी धारदार कहानी और दमदार अभिनय के साथ, यह फिल्म निश्चित रूप से "मस्ट वॉच" है।
#JollyLLB3Review - ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#ThreeWordReview Brilliant Legal Drama
— Nitesh (@NiteshNaveenAus) September 19, 2025
Hats off to Director #SubhashKapoor... he does a Hattrick #Akshaykumar has hit the ball for a HUGE 6. This time is the biggest among his 4 releases in 2025. What an outstanding actor India has.
MUST WATCH pic.twitter.com/gMrSBJ1YT8
#JollyLLB3Review Rating: ⭐️⭐️⭐⭐️½/5 !!#JollyLLB3 is a complete package – humour, satire, drama, emotions, and above all, a message that hits home…
— AmitU (@Amit28490459) September 19, 2025
#AkshayKumar is in terrific form.#ArshadWarsi is superb.#SourabhShukla #HumaQureshi and #AmritaRao get minimal scope. pic.twitter.com/dgmbehr8wl
जॉली एलएलबी 3 एक कंप्लीट पैकेज है, ह्यूमर, स्टायर, ड्रामा, इमोशंस, और सबसे बढ़कर, एक ऐसा मैसेज जो दिल को छू जाता है...अक्षय कुमार शानदार फॉर्म में हैं। अरशद वारसी शानदार हैं सौरभ शुक्ला फायर है। हुमा कुरैशी और अमृता राव को बहुत कम जगह मिलती है।
Watched #JollyLLB3 What an intense courtroom scene. This movie is dedicated to farmers. It’s about their fight for justice. Masterpiece #AkshayKumar totally outstanding #JollyLLB3Review pic.twitter.com/uHDulrRWTH
— Sandeep Pathak (@Im_SPathak) September 18, 2025
Created On :   19 Sept 2025 1:25 PM IST