सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: बेटे आर्यन खान को मिले प्यार से बेहद खुश है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, पोस्ट शेयर कर फैंस को ऐसे कहा शुक्रिया

बेटे आर्यन खान को मिले प्यार से बेहद खुश है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, पोस्ट शेयर कर फैंस को ऐसे कहा शुक्रिया
  • आर्यन खान को मिले प्यार से बेहद खुश है शाहरुख खान
  • पोस्ट शेयर कर फैंस को ऐसे कहा शुक्रिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लाखों करोड़ों फैंस हैं। वहीं अब शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने फिल्मी दुनिया में अपना कदम रख दिया है। सुहाना एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं और अब आर्यन ने भी अपना डेब्यू कर लिया है। आर्यन खान की सीरीज बेड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज हो गई है इस सीरीज का डायरेक्सन आर्यन खान ने किया है। वहीं सीरीज में कई सारे बड़े स्टार्स एक साथ नजर आ रहे हैं। इस सीरीज को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। बेटे आर्यन को मिल रहे प्यार से शाहरुख बहुत खुश हैं उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

शाहरुख ने फैंस को कहा शुक्रिया

आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की खूब तारीफ हो रही है। इस सीरीज में बॉलीवुड पर तंज कसते हुए सच्चाई दिखाई गई है। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को आर्यन को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है। उन्होंने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए फोटो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा- 'लव और चियर्स के लिए टीम का शुक्रिया उम्मीद है आप लोगों ने शो पूरा देखा होगा... कम से कम कुछ बार तो हा ह।'

आर्यन के बारे में कही थी ये बात

शो के लॉन्च इवेंट के दौरान, शाहरुख ने आर्यन के लिए कहा था कि- 'जब आर्यन ने मुझे बताया कि वह बॉलीवुड पर एक शो बनाने जा रहे हैं, तो मुझे लगा कि यह थोड़ा पागलपन भरा होगा। शाहरुख खान ने आगे कहा,-मैंने सोचा, क्या ये मन्नत का सीसीटीवी फुटेज यूट्यूब पर शेयर करेंगे? सच कहूं तो, मुझे शो के लहजे को समझने में थोड़ा समय लगा। एक बार जब मैं समझ गया, तो मैं पूरी तरह से इसमें रम गया, और सच कहूं तो, मैं इससे बहुत खुश हूं।'

Created On :   20 Sept 2025 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story