अपकमिंग फिल्म: फिल्म फ्लॉप होने से डरे एक्टर राजकुमार राव, प्रेस शो से पहले फिल्म की रिलीज कैंसिल, अब सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज

फिल्म फ्लॉप होने से डरे एक्टर राजकुमार राव, प्रेस शो से पहले फिल्म की रिलीज कैंसिल, अब सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज
  • फिल्म फ्लॉप होने से डरे एक्टर राजकुमार राव
  • प्रेस शो से पहले फिल्म की रिलीज कैंसिल
  • अब सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की स्त्री 2 और विकी विद्या का वो वाला वीडियो के बाद एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित हुई इस फिल्म का नाम भूल चूक माफ है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाले हैं। पहले इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की पूरी तैयारी हो चुकी थी। फिल्म की रिलीज ऐन रिलीज के एक दिन पहले कैंसिल हो गई है। राजकुमार राव की नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इसके निर्माताओं ने फिल्म को अगले शुक्रवार सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म के प्रेस शो आज दिल्ली और मुंबई में दोपहर बाद होने थे। एक दम से आए इस फैसले ने फैंस को निराश कर दिया है।

फिल्म मेकर्स ने बयान किया जारी

फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार दोपहर जारी एक बयान में कहा गया है, “हाल की घटनाओं और देश भर में सुरक्षा इंतजामों के बढ़े पैमानो को देखते हुए मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने अपनी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि हम लोग इस फिल्म का उत्सव सबके साथ सिनेमाघरों में मनाने को उत्सुक थे, लेकिन देश पहले है, जय हिंद।”

करण शर्मा ने किया फिल्म का डायरेक्शन

इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। फिल्म मैडॉक फिल्म्स के अंतर्गत निर्मित की गई है जिसे दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के जारी पहले टीजर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के किरदारों को अपनी शादी की उत्सुकता से तैयारी करते हुए दिखाया गया था। लेकिन राजकुमार राव एक टाइम लूप में फंस जाते हैं और बार बार अपनी हल्दी के दिन उठते हैं।

Created On :   8 May 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story