Operation Sindoor: भारतीय सिने एसोसिएशन ने पाक कलाकारों पर बैन लगाने की करी मांग, संगीत कंपनियों को दिया खास निर्देश

भारतीय सिने एसोसिएशन ने पाक कलाकारों पर बैन लगाने की करी मांग, संगीत कंपनियों को दिया खास निर्देश
  • भारतीय सिने एसोसिएशन ने पाक कलाकारों पर बैन लगाने की करी मांग
  • संगीत कंपनियों को दिया खास निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए उनके नौ ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। इसको लेकर सभी देशवासियों में खुशी है, क्योंकि भारत ने 15 दिन पहले हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान गवाने का बदला लिया है। लेकिन इसहमले के बाद से पाकिस्तान सितारें बोखलाए हुए हैं और देश की निंदा कर रहे हैं। किसी समय भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करे चुके पाक कलाकार फवाद खान और माहिरा खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। लेकिन अब भारतीय सिने एसोसिएशन ने इन कलाकारों को भारत में बैन करने की मांग की है।

फवाद और माहिरा खान ने किया सेना का अपमान

बुधवार को ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने अपन एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और फवाद खान के भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा करता है, जिन्होंने खुले तौर पर भारत की आलोचना की है और अपनी संप्रभुता की रक्षा में देश की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। माहिरा खान ने भारत की सैन्य कार्रवाई को कारयरतापूर्ण कृत्य बताया, जबकि फवाद खान ने आतंकवाद की निंदा करने के बजाय भारत के रुख की आलोचना की।'

आगे उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फाइनेंसरों पर AICWA सख्त और पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कोई भी भारतीय कलाकार किसी भी पाकिस्तानी के साथ सहयोग नहीं करेगा, ना ही उनके साथ कोई इंटरनेशनल स्टैज शेयर करे। इसके अलावा सिने एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों को हर संभव तरीके से समर्थन देना बंद करने का आग्रह किया है।'

म्यूजिक कंपनियों को दिया खास निर्देश

आगे सिने एसोसिएशन ने ट्वीट किया कि भारतीय फिल्म उद्योग को यह समझना चाहिए कि पाक कलाकारों पर आंख मूंदकर विश्वास ना करें क्योंकि ये देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। सबसे पहले हमारा देश है। इसके अलावा एसोसिएशन ने कहा कि भारतीय संगीत कंपनिया इन कलाकारों को काम देती हैं, जो भारत के लिए खतरा है। इसिलए उन्होंंने इन्हें बैन करने का आग्रह किया है।

Created On :   8 May 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story