छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,  अपने निवास पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनी

छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,  अपने निवास पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-27 10:17 GMT
छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,  अपने निवास पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ मंगलवार शाम को विशेष विमान से छिंदवाड़ा पहुंचे। हवाई पट्टी पर मौजूद विधायकों व कांग्रेस नेताओं ने फूल मालाओं की जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथ जोड़कर अगवानी की। नेताओं ने अपने निवास शिकारपुर पहुंचते ही मौजूद लोगों की समस्याएं सुनीं। सोशल डिस्टेंसिंग में कतार में खड़े लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। व्यक्तिगत समस्याओं के साथ ही नगरनिगम में सफाई ठेके से हटाए गए कर्मचारियों ने अपनी व्यथा पूर्व मुख्यमंत्री को बताई। उनका कहना था कि उन्हें दो माह से वेतन नहीं दिया गया है। उलटा कोरोना महामारी के इस दौर में उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है। पीटीएम कंपनी से निकाले गए कुछ कर्मचारियों ने भी कमलनाथ के सामने गुहार लगाई। इस दौरान मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी पूर्व मुख्यमंत्री श्री नाथ और सांसद बारी बारी से मिले। 
विधायकों से बारी-बारी से चर्चा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिकारपुर स्थित अपने निवास पर विधायकों के साथ बैठक की। उन्होंने बारी-बारी से विधायकों से चर्चा की और उनके क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली। श्री नाथ ने खासतौर पर कोरोना के चलते लोगों को दिक्कतें न हो इस पर ध्यान रखने की बात कही। सभी विधायकों को उन्होंने पब्लिक के बीच में रहकर सेवा करने की बात कही। उनके क्षेत्रों की समस्याओं पर भी बात की। इस दौरान पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, विधायक सोहन वाल्मिक, विजय चौरे, कमलेश शाह, सुजीत चौधरी और सुनील उइके मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News