नितीन राऊत से मिले हार्दिक पटेल, बीजेपी-शिवसेना के खिलाफ साथ आने पर जोर

नितीन राऊत से मिले हार्दिक पटेल, बीजेपी-शिवसेना के खिलाफ साथ आने पर जोर

Tejinder Singh
Update: 2019-09-04 13:13 GMT
नितीन राऊत से मिले हार्दिक पटेल, बीजेपी-शिवसेना के खिलाफ साथ आने पर जोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुजरात की राजनीति में चर्चित हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष डॉ.नितीन राऊत से उनके आवास पर मुलाकात की। राजनीतिक विषयों पर चर्चा के बाद वे अकोला के लिए रवाना हो गए। सेव कंस्टीट्यूशन, सेव नेशन मिशन के तहत काम करने करने वाले नेताओं में कांग्रेस के नितीन राऊत के अलावा गुजरात से जिग्नेश मेवानी, हार्दिक पटेल के अलावा कन्हैया कुमार, अभिनेता प्रकाश राज जैसे नेता शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कई सभाओं के माध्यम से ये नेता संविधान के विषय को लेकर राजनीति पर चर्चा करते रहते हैं। पटेल ने सुबह राऊत के बेझनबाग स्थित घर पर पहुंचकर उनसे करीब 1 घंटे तक चर्चा की।

राऊत के अनुसार पटेल ने व्यक्तिगत के अलावा राजनीतिक विषयों पर विचार साझा किए। गुजरात आने को कहा। साथ ही महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में आवश्यकतानुसार प्रचार कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया। राऊत महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्याध्यक्ष भी हैं। राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में अक्सर बोलनेवाले हार्दिक पटेल का मानना है कि महाराष्ट्र में विचारों की राजनीति पहले से ही प्रभावी रही है। लिहाजा यहां भाजपा व शिवसेना के विरोध में समवैचारिक दलों का साथ आने की आवश्यकता है। 

 

Tags:    

Similar News