Nagpur News: एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट, सुरक्षा बढ़ी , एयरपोर्ट परिसर में गहन जांच जारी

एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट, सुरक्षा बढ़ी , एयरपोर्ट परिसर में गहन जांच जारी
  • सीमावर्ती क्षेत्र के एयरपोर्ट बंद होने का नागपुर की उड़ानों पर असर नहीं
  • स्थानीय एयरपोर्ट पर यात्री से दो जीवित कारतूस मिले

Nagpur News भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश भर के एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी कड़ी में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। एयरपोर्ट परिसर में आने वाले वाहनों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। भारत सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों के एयरपोर्ट से परिचालन बंद किया है, इसका नागपुर एयरपोर्ट की उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस प्रकार की घटना होने के बाद आम तौर पर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।

पाकिस्तान पर हुए हमले के दौरान स्थानीय एयरपोर्ट पर यात्री से दो जीवित कारतूस मिले है। इससे स्थानीय सुरक्षा महकमे में हड़कंप मचा रहा। यात्री के बड़ा ताजबाग स्थित निवास स्थान और उसके मित्र के रामटेक के फार्म हाउस में छापा मारा गया है। सोनेगांव थाने मेें प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

स्क्रीनिंग मशीन ने दिए संकेत आरोपी यात्री इरफान खान सरदार खान (40) बड़ा ताजबाग निवासी है। पुरानी कारें खरीदने का उसका कारोबार है। वह मुंबई से कारें खरीद कर नागपुर लाता है। कारोबार के संबंध में उसका आए दिन मुंबई से नागपुर आना-जाना लगा रहता है। मंगलवार तड़के करीब 5 बजे के दौरान स्थानीय डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंडिगो की फ्लाइट (क्र.6 ई-5002 सीट नंबर 23 ए) से मंुबई जा रहा था। फ्लाइट में सवार होने के पूर्व सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने इरफान के बैग की स्क्रीनिंग की तो मशीन ने किसी धातु का टुकड़ा होने का संकेत दिया।

बात पुलिस को हजम नहीं हुई : तलाशी के दौरान सेविंग किट और लोवर के जेब में प्वाइंट 2 के दो जीवित कारतूस मिले। एहतियात के तौर पर पवन कुमार ने अपने वरिष्ठ अधिकारी व सोनेगांव थाने को सूचना दी। अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी हवाई अड्डे पर पहुंचे। थाने लाकर इरफान से विस्तृत पूछताछ की गई। उसका कहना था कि कुछ महीने पहले वह रामटेक में अपने मित्र के फार्म हाउस में गया था। वहीं पर उसे यह कारतूस मिले थे। इसके बाद इरफान के निवास स्थान और उसके मित्र के रामटेक स्थित फार्म हाउस पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान कुछ भी संदिग्ध बस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगी। बुधवार की दोपहर अदालत मंे पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड में लिया गया है।

Created On :   8 May 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story