Nagpur News: नागपुर यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग प्रशासकीय परिसर में स्थानांतरित होगा

नागपुर यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग प्रशासकीय परिसर में स्थानांतरित होगा
  • प्रभारी प्र-कुलगुरु ने किया निरीक्षण
  • शीघ्र मरम्मत करने के दिए निर्देश

Nagpur News राष्ट्रसंत तुकड़ाेजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का वर्तमान में एलआईटी परिसर में स्थित परीक्षा विभाग जल्द ही महाराज बाग चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासकीय परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रस्तावित परीक्षा विभाग भवन का निरीक्षण प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. सुभाष कोंडावार ने बुधवार को किया। उन्होंने इस भवन में मरम्मत कार्यों और बिजली से संबंधित कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश अभियांत्रिकी विभाग को दिए।

कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश : वर्तमान में विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग अमरावती रोड पर लक्ष्मीनारायण अभिनव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एलआईटी) परिसर में स्थित है। इस परीक्षा विभाग को जल्द ही महाराज बाग चौक पर विश्वविद्यालय के प्रशासकीय परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। चूंकि यह स्थानांतरण एक पुराने भवन में किया जा रहा है, इसलिए यहां की व्यवस्था और मरम्मत कार्यों को तेजी से पूरा करना आवश्यक है।

प्र-कुलगुरु डॉ. कोंडावार ने परीक्षा विभाग के लिए आवश्यक स्थान, विद्यार्थियों की सुविधाओं के दृष्टिकोण से विभिन्न विभागों को कहां स्थानांतरित किया जाएगा, इसकी जानकारी ली। इस दौरान अभियांत्रिकी विभाग के महेंद्र पाटील ने डॉ. कोंडावार को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने भवन की मरम्मत और बिजली से संबंधित कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश अभियांत्रिकी विभाग को दिए।


Created On :   8 May 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story