Nagpur News: बुद्ध पूर्णिमा की चांदनी रात में वन्यजीवों का होगा दीदार, वनप्रेमियों में उत्साह

बुद्ध पूर्णिमा की चांदनी रात में वन्यजीवों का होगा दीदार, वनप्रेमियों में उत्साह
  • नागपुर वन विभाग ने बनाए 103 मचान, सारे बुक
  • सारे मचान बुक हो चुके

Nagpur News बुद्ध पूर्णिमा 12 मई को है। इस चांदनी रात में वन्यजीवों के दीदार का आनंद मिलेगा। इसके लिए वन विभाग ने 103 मचान बनाए हैं। सारे मचान बुक हो चुके हैं। 30 अप्रैल से 2 मई के बीच यह बुकिंग हुई। वनप्रेमियों की ओर से काफी उत्साह देखने को मिला।

कुल 5 वन परिक्षेत्र : नागपुर विभाग में उमरेड-पवनी-करांडला अभयारण्य, कुही (वन्यजीव), पवनी (वन्यजी), बोर व्याघ्र प्रकल्प कोर, हिंगणी (बफर), बांगडापुर (बफर), कवड़स (बफर) ऐसे कुल 5 वनपरिक्षेत्र आते हैं, जहां बड़ी संख्या में वन्यजीवों की मौजूदगी है। कुछ समय पहले तक बुद्ध पूर्णिमा की रात को चांद की रोशनी में इन वन्यजीवों की गणना की जाती थी। वॉटर होल के पास पानी पीने आने वाले वन्यजीवों की गिनती करने के बाद इसकी सूची बनाकर जंगल में वन्यजीवों की संख्या का अंदाजा लगाया जाता था। कई बार यह सूची वास्तविकता से भिन्न पाई गई, जिसके बाद इसे गणना श्रेणी से हटाकर केवल निसर्गानुभव तक ही सीमित रखा गया।

पूनम की रात ही क्यों‌‌? : पूनम की रात में चांद की इतनी रोशनी रहती है कि दूर-दूर तक आसानी से देखा जा सकता है। वन विभाग की ओर से इसी का फायदा उठाकर जंगलों के उन हिस्सों में मचान बनाए जाते हैं, जहां से पानी का स्रोत पास होता है। गर्मी में वन्यजीव रात में पानी के स्रोत तक आते जाते रहते हैं। ऐसे में चांद की रोशनी में उन्हें साफ तौर पर देखा जा सकता है। मचान पर आने वालों के लिए प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव लेना बहुत अच्छा मौका रहता है। ऐसे में वह यह मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं।

Created On :   8 May 2025 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story