Nagpur News: फिल्म सिटी दावा टायं-टायं फिस्स , मंत्री के निर्देश पर भी प्रस्ताव नहीं किया पेश

फिल्म सिटी दावा टायं-टायं फिस्स , मंत्री के निर्देश पर भी प्रस्ताव नहीं किया पेश
  • विदर्भ के लिए महत्वपूर्ण पर मुंबई के अधिकारी उदासीन
  • बड़ी संख्या में पैदा हो सकते हैं रोजगार

Nagpur News जिले के रामटेक तहसील के नवरगांव में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए मुंबई के अधिकारी उदासीन दिखाई दे रहे हैं। सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने दो महीने पहले मंत्रालय स्तर के सांस्कृतिक कार्य एवं राजस्व विभाग को जिलाधीश कार्यालय को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। मंत्री के निर्देश पर भी अधिकारियों ने जिलाधीश कार्यालय में प्रस्ताव पेश नहीं किया है। रामटेक तहसील में बननेवाली इस फिल्म सिटी को विदर्भ की फिल्म सिटी के रूप में पहचान मिली हुई हैै। यह फिल्म सिटी साकार होने पर जिले के युवाआें को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकते हैं।

कलाकारों के लिए अवसर मिलता : जिले के रामटेक तहसील में पर्यटन व प्राकृतिक सौैंदर्य की कमी नहीं है। इस फिल्म सिटी को 128.35 एकड़ भूमि पर बसाने की योजना है। इससे विदर्भ के कलाकारों की कला को अवसर प्रदान होंगे।

इस परियोजना के तहत फिल्म निर्माण के लिए आवश्यक सभी प्रकार के स्थान, कैमरे, लेंस, ट्रैक, ट्रॉली, वेशभूषा, मेकअप व्यवस्था, शूटिंग स्टूडियो, विद्युत उपकरण, प्रीव्यू थिएटर, संपादन स्टूडियो, ग्राफिक्स उपकरण, उच्च दबाव जनरेटर और कई अन्य चीजें बनाई जाएंगी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ तकनीशियनों को भी रोजगार मिलेगा। सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने नागपुर में बैठक लेकर पंद्रह दिनों के भीतर प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया था।


Created On :   9 May 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story