- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर का जीरो माइल बनेगा आकर्षण का...
Nagpur News: नागपुर का जीरो माइल बनेगा आकर्षण का केंद्र, मनपा के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

- 45 करोड़ रुपए से एक्सपीरियंस सेंटर तैयार होगा
- मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी मंजूरी
Nagpur News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपराजधानी में जीरो माइल परिसर के विकास के लिए नागपुर मनपा की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव को मंजूरी दी है। नागपुर मनपा ने इसके लिए 45 करोड़ रुपए की परियोजना प्रस्तावित की है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने जीरो माइल परिसर में एक्सपीरियंस सेंटर बनाने के आदेश दिए हैं।
अहम बैठक में कई फैसले : मुंबई कार्यलय के अनुसार, गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नागपुर मनपा और महाराष्ट्र राज्य आधारभूत सुविधा विकास महामंडल से संबंधित कामों को लेकर बैठक हुई। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में आयोजित बैठक के दौरान राजस्व मंत्री तथा नागपुर के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और संबंधित विभाग के सचिव व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो माइल स्टोन परिसर की जगह राज्य सरकार के अधीन आती है। यहां पर अखंड भारत कैसा था? उस समय किए गए सर्वेक्षण के अनुसार नागपुर केंद्र बिंदु में कैसे आया? यह इतिहास दर्शाने वाला एक्सपीरियंस सेंटर बनाया जाए। परियोजना के जरिए प्राकृतिक प्रकाश का इस्तेमाल करके संग्रहालय, आवश्यक सुविधाएं और पार्किंग सुविधा तैयार की जाएगी। इस परियोजना का भविष्य में देखभाल और मरम्मत नागपुर मनपा के जरिए किया जाएगा।
विकास काम तत्काल शुरू करें : मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर मनपा की ओर से चहुंमुखी विकास के लिए बनाए गए प्रारूप के अनुसार तत्काल काम शुरू होना चाहिए। नागपुर शहर में ऑरेंज सिटी स्ट्रीट परियोजना के तहत परफॉर्मेंस गैलरी तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यहां पर अकादमी ऑफ परफॉर्मेंस आर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
कामठी में बनेगा जेल : नागपुर शहर का कारागृह कामठी तहसील के बाबुलखेडा के पास 81.6 एकड़ जगह तैयार करने के लिए मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पालघर, तलोजा और नई दिल्ली में बनाए गए जेल के आर्किटेक्ट से सलाह लेने के बाद ही कामठी के जेल का निर्माण किया जाए। मुख्यमंत्री ने मोरभवन बस स्टैंड का पुनर्विकास शहर बससेवा व निजी बससेवा और गणेशपेठ बस स्टैंड को एसटी महामंडल की बस सेवा और शहर बससेवा के लिए पुनर्विकास करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डिक दवाखाना, कॉटन मार्केट, दहीबाजार, इतवारी बाजार, नेताजी मार्केट और सतरा मार्केट आदि परिसर के विकास के बारे में चर्चा की गई।
नया नागपुर परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी : मुख्यमंत्री ने नया नागपुर परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) ने इस परियोजना की परिकल्पना की है। एनएमआरडीए की सीमा में यह शहर स्थापित किया जाएगा। यह शहर स्टार्टअप, एमएसएमई, प्रौद्योगिक कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस इलाके में पहला अत्याधुनिक भूमिगत यूटिलिटी टनल प्रणाली स्थापित होगी। प्लग-एड-प्ले मॉडल पर आधारित यह प्रणाली डिस्ट्रिक्ट कूलिंग, स्वयंचलित कचरा प्रबंधन, बिजली, पानी, पानी, वायु और टेलिकॉम जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Created On :   9 May 2025 4:00 PM IST