- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ ने खिलाड़ी...
Nagpur News: कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ ने खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाया, संतरानगरी का नाम हुआ रौशन

- पैरालंपिक दिव्यांग कैटेगरी में एथलीट मंगला का सम्मान
- शिव छत्रपति खेल पुरस्कार 2023-24 के तहत सरकार से मिल चुका है पुरस्कार
Nagpur News. उपराजधानी में कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ ने खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाया और सम्मानित किया। पैरालंपिक दिव्यांग कैटेगरी में एथलीट मंगला आडम्बर को महाराष्ट्र सरकार की ओर से सम्मानित किया गया था। शिव छत्रपति खेल पुरस्कार 2023-24 के तहत सरकार से पुरस्कार दिया गया था। विभिन्न खेलों में उत्कृट प्रदर्शन करने के लिए विदर्भ के 12 खिलाडियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया था। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए मंगला को शॉल, पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद दिनेश यादव, हर्षवर्द्धन खोबराड़े, दुर्गेश पांडे, नीलेश राठौड़, जहीर खान, गुलाम शेख, रवि, इलियास कुरैशी, जमील अहमद, वीरेंद्र यादव उपस्थित थे।
आपको बतादें मंगला ने 2011 में विकलांगों के लिए खेले जाने वाले आउटडोर खेल, जैसे शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और जेवलिन थ्रो खेलना शुरू किया। वह एफ-41 पैरा एथलेटिक्स श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करती हैं और राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 20 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीत चुकी हैं।
पैरालंपिक खेल विकलांग एथलीटों के लिए बड़ा खेल आयोजन है, जिसमें विभिन्न प्रकार की विकलांगता वाले एथलीट भाग लेते हैं। इन खेलों का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को खेल में भाग लेने का अवसर प्रदान करना और उन्हें समाज में बराबरी के स्तर पर लाने में मदद करना है। पैरालंपिक खेलों में एथलीटों को उनकी विकलांगता के प्रकार के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया जाता है ताकि उन्हें एक समान आधार पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिल सके.
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाराष्ट्र सरकार हर साल खिलाडियों को शिवछत्रपती खेल पुरस्कार से सम्मानित करती है। पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को 3 लाख रुपए का नकद पुरस्कार, शिव छत्रपति शिवाजी महाराज के सिर का स्मृति चिन्ह और राज्य परिवहन यानी एसटी महामण्डल की बसों में आजीवन मुफ्त यात्रा का अधिकार शामिल होते हैं। विजेताओं का चयन महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त एक समिति द्वारा किया जाता है।
Created On :   7 May 2025 7:53 PM IST