सतना से पन्ना गांजा ला रहे पांच तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

पन्ना सतना से पन्ना गांजा ला रहे पांच तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

Ankita Rai
Update: 2022-05-19 10:28 GMT
सतना से पन्ना गांजा ला रहे पांच तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अंतर्राराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित और सख्त कानून के बावजूद मादक पदार्थ गांजे की तस्करी का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। गांजे की तस्करी का जाल शहर से लेकर गांव तक इस कदर बिछाया गया है कि शहर से लेकर गांव तक गांजे के नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों को आसानी से रूपए देकर मिल रहा है। गांजा तस्करों पर कार्यवाही को लेकर पन्ना जिले की पुलिस सर्तकता के साथ सूचनायें प्राप्त करते हुये कार्यवाही कर रही है। दो दिन पूर्व पुलिस की टीमों ने वाहन से गांजा ले जा रहे तस्करों की सूचना मिलने पर वाहन में रखकर ले जाये जा रहे गांजे की जप्ती पन्ना-अमानगंज रोड़ स्थित बराछ तिराहा, बृजपुर स्थिति लुहराई मोड़ तथा अमानगंज स्थित टाई मोड़ से की गई थी। उक्त तीन अलग-अलग कार्यवाहियों में गांजें की तस्करी कर रहे एक दर्जन अंतरराज्यीय तस्कर पकड़े गये थे। इसी क्रम में आज पन्ना पुलिस द्वारा सतना की ओर से पन्ना आ रहे एक वाहन में गांजे की रखी सूचना पर पन्ना-सतना मार्ग स्थित सकरिया तिराहा में घेराबंदी करते हुये प्लास्टिक के बोरें में ब्राउन टेप से बंद कर रखे गये एक-एक किलो वजनी कुल १२ पैकेटों में रखा गया १२ किलो गांजा जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस  बिना नंबर के चार पहिया वाहन में गांजा लाया जा रहा था उसमें तीन आरोपीगण सवार थे इसके साथ ही साथ याहमा मोटर साइकिल में सवार एक आरोपी कार के आगे तथा हीरो होन्डा मोटर साइकिल में सवार एक आरोपी पीछे चल रहा था। आरोपियों की घेराबंदी करते हुये पकडऩें के बाद पूछताछ करते हुये जब वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के पिछले हिस्सें में गांजा पाया गया। पकड़े गये पांचों आरोपियों गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से जप्त किये १२ किलो गांजे की कीमत ०१ लाख १२ हजार रूपये आंकी गई है। इसके साथ ही साथ वारदात के लिये उपयोग किये जा रहे जप्त की गई कार की अनुमानित कीमत ०४ लाख रूपये,यामहा मोटर साइकिल की कीमत ०१ लाख २० हजार रूपये तथा हीरो होन्डा साइन मोटर साइकिल की कीमत ५० हजार रूपये आंकी गई है। इस तरह से कार्यवाही में पुलिस द्वारा कुल मशुरूका ०७ लाख १४ हजार रूपये का जप्त किया गया है 
सतना जिले के निवासी है पकड़े गये सभी आरोपी तस्कर
पुलिस की टीम ने वाहन से गांजा ला रहे जिन पांच आरोपी तस्करों को पकड़ गया है वे सभी सतना जिले के निवासी है। गिरफ्तार किये गये आरोपी तस्करों में  गुड्डू खिलवानी पिता अन्नू खिलवानी निवासी टिकुरिया टोला लखन चौराहा कोलगवां सतना, शिवसहाय दहायत पिता  रामनाथ दहायत निवासी आनन्दगढ़ ताला  सतना, राममोहन दिवेदी पिता रामकृपाल दिवेदी निवासी जैतवारा सिंहपुर सतना, सुनील पाण्डेय पिता स्वर्गीय राजेन्द्र पाण्डेय निवासी डिलौरा बाईपास कोलगवां  सतना, धीरेन्द्र उर्फ  धीरज पाण्डेय पिता  त्रिवेणी प्रसाद निवासी मथुरा बस्ती सिंधी कैंप सतना शामिल बताये गये है। पुलिस ने उक्त आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबंधित मादक पदार्थ के अवैध रूप से परिवहन किये जाने पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण दर्ज किया हेै।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्यवाही टीम में ये रहे शामिल
प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजे के अवैध परिवहन पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमेंं नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना अरूण कुमार सोनी, उपनिरीक्षक आर.एल.नापित, राहुल यादव, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, विक्रम सिंह, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह रजावत, राहुल पाण्डेय, थाना कोतवाली पन्ना स्टाफ से प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण यादव, शिवस्रूप तिवारी,अरूण रामभिकारी बागरी, प्रधान आरक्षक एवं चालक रवि खरे, आरक्षक वीरेन्द्र, महेन्द्र चडार, नीलेश,र ाजू मिश्रा, ब्रहमदत्त शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा है। 
 

Tags:    

Similar News