- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुटखा थूकने पर हुए वाद-विवाद में...
Panna News: गुटखा थूकने पर हुए वाद-विवाद में मारपीट

- गुटखा थूकने पर हुए वाद-विवाद में मारपीट
Panna News: अमानगंज थाना अंतर्गत अधरखुवा मोड पानी की टंकी के आगे गुटका थूकने पर से हुए वाद-विवाद में हुए मारपीट की घटना सामने आई है। घटना विवाद की रिपोर्ट करते हुए फरियादी गोलू बुंदेला पिता गोविन्द सिंह उम्र १९ वर्ष निवासी पवइया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक ०७ मई को अपनी मोटर साइकिल से प्रिंश रजक के साथ दोस्त मोहित साहू निवासी हिनौता को लेने अपने गांव पवईया से अमानगंज आ रहा था। रात्रि १०:३० बजे अधरखुवा मोड के आगे पानी की टंकी के पास पहुंचा तो मेरे आगे मोटर साइकिल से अपने जीजा रामू चौधरी के साथ जा रहे अमानगंज निवासी मोनू चौधरी द्वारा गुटका थूका जिसके छीटे मेरे व मेरे साथ बैठे प्रिंस रजक के ऊपर पडे तब मेरे द्वारा अपनी मोटर साइकिल मोनू की मोटर साइकिल बराबर कर उसे कहा कि देखकर गुटका थूको इतना सुनकर मोनू मोटर साइकिल रोककर गालियां देने लगा और बोला इसी तरह से थूकूगा जो कुछ करना है कर लो तब मैंने गाली देने से मोनू को मना किया तो मोनू ने कालर पकड ली और मोनू व उसका जीजा रामू मारपीट करने लगे। इसी दौरान देवेन्द्र चौधरी व राज किशोर चौधरी भी आ गए और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। तो उसी समय बडा भाई सत्यम व हिनौता का प्रमोद साहू आकर मुझे बचाने लगे तो धीरेन्द्र भाई सत्यम को धक्का देकर गिर दिया जिससे भाई जमीन पर गिर गया था और इसके बाद चारों आरोपीगण कह रहे थे कि आज तो बच गए दोबारा हमसे उलझेगा तो जान से मार देगें। आरोपियों द्वारा की गई मारपीट से मुझे तथा भाई सत्यम को चोटे आई है। फरियादी की रिपोर्ट पर चारों आरेापियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, 115(2), 351(2)3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   10 May 2025 6:21 PM IST