Panna News: अनधिकृत कॉलोनी निर्माण के संबंध में प्रस्तुत करें आपत्ति

अनधिकृत कॉलोनी निर्माण के संबंध में प्रस्तुत करें आपत्ति
  • अनधिकृत कॉलोनी निर्माण के संबंध में प्रस्तुत करें आपत्ति
  • जनकपुर में भी निर्धाणाधीन थी अनधिकृत कॉलोनी

Panna News: कलेक्टर न्यायालय द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ के प्रतिवेदन पर अवैध कॉलोनी निर्माण के संबंध में आगामी 24 जुलाई तक आपत्ति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जारी सार्वजनिक सूचना के तहत अवगत कराया गया है कि अजयगढ निवासी अनावेदकगण धीरेन्द्र कुमार पिता नरेन्द्र सिंह राठौर एवं शिवकुमार पिता संतोष गुप्ता द्वारा अजयगढ तहसील के ग्राम माधौगंज स्थित सर्वे नंबर 83/1/1/1/1/1/1/1/1 कुल रकवा 0.44 हेक्टेयर भूमि पर कॉलोनी निर्माण का रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र, कॉलोनी विकास की अनुज्ञा, नगर तथा ग्राम निवेश से लेआउट स्वीकृति तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए बगैर अनधिकृत कॉलोनी का निर्माण कर छोटे-छोटे भू-खण्ड विक्रय करना पाया गया। इसके लिए रेरा में पंजीयन भी नहीं कराया गया था एवं न ही किसी भी प्रकार का आंतरिक विकास किया गया। इस कॉलोनी को अनधिकृत कॉलोनी घोषित करने के संबंध में की जा रही कार्यवाही के दृष्टिगत माधौगंज ग्राम की आम जनता व जनसामान्य द्वारा निर्धारित तिथि तक किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वयं उपस्थित होकर अथवा अधिमान्य अधिवक्ता के माध्यम से कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत की जा सकती है।

जनकपुर में भी निर्धाणाधीन थी अनधिकृत कॉलोनी

जिला कलेक्टर द्वारा पन्ना तहसील के ग्राम जनकपुर स्थित सर्वे नंबर 59/1/1/1/1 रकवा 1.212 हेक्टेयर भूमि पर पन्ना निवासी अनावेदकगण सुमन पति गौरीशंकर एवं रामरती पति रामसेवक गुप्ता तथा सर्वे नंबर 62/1/2 रकवा 0.270 हेक्टेयर और सर्वे नंबर 62/1/2/2/1/1/1/1 रकवा 0.17 हेक्टेयर भूमि पर पन्ना निवासी अनावेदकगण आशीष पिता राजकिशोर, रोशनी पति आशीष, मालती पति रामाधार, रामाधार पिता राजकिशोर, धुव्र स्नेहा एवं दिव्यांशी पिता रामाधार अग्रवाल और संदीप देवलिया द्वारा भी बगैर अनुज्ञा के कॉलोनी निर्माण पाया गया। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं पटवारी हल्का नंबर 15 पन्ना के संलग्न प्रतिवेदन के आधार पर संबंधितजनों को आगामी 17 जुलाई तक कलेक्टर न्यायालय में आपत्ति प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देशित किया गया है।

Created On :   3 July 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story