Panna News: आबकारी पुलिस ने ३४० क्वार्टर अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल को किया जप्त

आबकारी पुलिस ने ३४० क्वार्टर अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल को किया जप्त
  • आबकारी पुलिस ने ३४० क्वार्टर अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल को किया जप्त
  • एक आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार, एक मौके से फरार

Panna News: जिला आबकारी अधिकारी मुकेश मौर्य के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव के नेतृत्व में पन्ना वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के द्वारा पवई-सलेहा मार्ग पर एक मोटर साइकिल पर 340 क्वार्टर देशी शराब सादा अवैध परिवहन करते हुए एक आरोपी को पकडा है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वस्त मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की मोटर साइकिल से दो व्यक्ति पवई की तरफ से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके निर्देश पर आबकारी दल शंकरगढ़ तिराहे को रवाना हुआ। वहां छिपकर इंतजार करने पर कुछ देर पश्चात एक संदिग्ध मोटर साइकिल आती दिखी। आबकारी दल द्वारा उस मोटर साइकिल को रोका गया तो उस पर सवार दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया जिसमें एक व्यक्ति को भागने में सफलता मिल गई और दूसरा व्यक्ति मौके पर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम प्रिंस सिंह बुंदेला पिता जयपाल सिंह बुंदेला उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नैगुवां ग्राम पंचायत पुरैना थाना गुनौर का होना बताया। मोटरसाइकिल पर रखी बड़ी बोरी झाल में रखे सामान के बारे में पूछने पर आरोपी के द्वारा शराब होना बताया। उक्त शराब के संबंध में आरोपी के पास कोई वैध परमिट या लायसेंस नहीं मिला। उक्त झाल की विधिवत तलाशी और गणना की गई तो 340 पाव में भरी देशी शराब सादा कुल मात्रा 61.2 बल्क लीटर अनुमानित कीमत लगभग 25500 रुपए और मोटर साइकिल की अनुमानित कीमत लगभग 75000 रूपये पाई गई।

उक्त आरोपी प्रिंस सिंह को 50 बल्क लीटर से अधिक शराब होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(२) के तहत मामला कायम किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ अवैध शराब के परिवहन में धीरेन्द्र सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी महुआखेड़ा थाना सलेहा था जो मौके से फरार हो गया। अवैध शराब कहां से मिलती है इस संबध में पूंछतांछ में युवराज बुंदेला उर्फ मनी राजा पिता गुल्लू बुंदेला उम्र २४ वर्ष निवासी ग्राम बुधेडा थाना अमानगंज व भवन सिंह बुंदेला उर्फ विक्की राजा पिता नरेन्द्र सिंह बुंदेला २७ वर्ष निवासी ग्राम मझियारी थाना गुनौर का का नाम निकलकर सामने आया है। ये दोनों अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब लाकर देते थे। इनके अलावा भी अन्य लोग भी शराब देने आते थे जिनके नाम मैं नहीं जानता लेकिन चेहरे से पहचानता हूँ। प्रकरण की विवेचना जारी है प्रकरण में और भी आरोपी संलिप्त हो सकते हैं। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु पन्ना न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जिला जेल पन्ना भेजा गया। अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा पुराने लोगों से शराब का परिवहन न कराकर नवयुवकों को भ्रमित कर लालच देकर करवाया जा रहा है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, हरीश पाण्डेय, आबकारी आरक्षक कुलदीप जाटव, महिला आरक्षक स्मिता ठाकुर, सोनू कोरकू, नगर सैनिक मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, वीरेंद्र यादव व जहान सिंह यादव शामिल रहे।

Created On :   4 July 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story