Panna News: अटल ग्राम सुशासन भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन

अटल ग्राम सुशासन भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन
  • जनपद पंचायत गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलेहा में
  • अटल ग्राम सुशासन भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन

Panna News: जनपद पंचायत गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलेहा में गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा द्वारा अटल ग्राम सुशासन भवन, समुदायिक भवन लुधियाना मोहल्ला का भूमिपूजन किया गया। शासन द्वारा अटल ग्राम सुशासन भवन की स्वीकृति राशि 37.49 लाख रूपए एवं 12.50 लाख रूपए सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य किया जायेगा। इस दौरान ग्राम सरपंच रेखा बाई द्वारा मांग की गई की मुख्य सडक़ मार्ग पर फल एवं सब्जी की दुकानों का संचालन होता है। जिससे आये दिन दुर्घटनायें घटित होती जिनका स्थान बदल कर सुरक्षित स्थान पर दुकानें संचालित की जाये। साथ ही पुलिस थाना परिसर के सामने के डिब्बे हटाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। विधायक द्वारा कहा गया की यह केवल भवन निर्माण नहीं ग्रामीण सशक्तिकरण और जनसेवा की दिशा में एक मजबूत कदम है।

जन उत्थान को समर्पित इन विकास कार्यों से क्षेत्र के सामाजिक और प्रशासनिक कार्यों को नई गति मिलेगी साथ ही सलेहा नगर के समुचित विकास का भी कार्य किया जा रहा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा विकासोन्मुखी मार्गदर्शन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा कार्य की प्रगति एवं शासन के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा गया। जनपद सीईओ रेनू जैन द्वारा कहां गया कि भवन का निर्माण कार्य तीन माह में पूर्ण किया जायेगा। मदन मोहन पाण्डेय द्वारा सलेहा में महाविद्यालय खोलने की मांग विधायक से की गई। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत खंड विकास अधिकारी शिवनारायण गर्ग द्वारा किया गया। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष परमानन्द शर्मा, श्रीकांत त्रिपाठी, राजेन्द्र चौबे, अरुण कुमार द्विवेदी, संजय सिंह परिहार परियोजना अधिकारी, कैलाश जायसवाल, मनोज जैन, प्रशान्त जैन, राजेन्द्र गर्ग, कौशलेंद्र चौरसिया सचिव, नरेंद्र सिंह, सुनील वर्मा सहित सलेहा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   4 July 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story