Panna News: शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में आयोजित किया गया दीक्षारंभ कार्यक्रम

शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में आयोजित किया गया दीक्षारंभ कार्यक्रम
  • शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर
  • आयोजित किया गया दीक्षारंभ कार्यक्रम

Panna News: नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. राय द्वारा विद्यार्थियों को महाविद्यालय के सभी शिक्षकों से परिचित कराया गया। सभी विभागों के बारे में जानकारी प्रदान की गई व महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी बताया गया। महाविद्यालय प्राचार्य सुखवेन्द्र कुमार गौतम द्वारा बताया गया कि दीक्षारंभ कार्यक्रम भारतीय संस्कृति का परिचायक है। जिसमें गुरू अपने शिष्यों को दीक्षित करते हैं। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। श्रीमती सीमा चौरसिया द्वारा कहा गया कि विद्यार्थी अपने सपनों को साकार करने के लिए महाविद्यालय में आए हैं अत: अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार रहे। अपनी किसी भी जिज्ञासा के लिए महाविद्यालय के किसी भी शिक्षक से संपर्क कर सकते हैं। डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया।

डॉ. अनिल श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा महाविद्यालय के नियमों एवं अनुशासन का पालन करने की अपेक्षा की जाती है। डॉ. पवन त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों की समग्र आईडी का आधार से लिंक होना आवश्यक है। साथ ही स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। इसके पश्चात समस्त विद्यार्थियों को महाविद्यालय के अलग-अलग विभागों का भ्रमण कराया गया जैसे भूगोल, क्रीडा कक्ष, पुस्तकालय, प्राचार्य कक्ष, कार्यालय इत्यादि। कार्यक्रम में महाविद्यालय से सुरेश कुमार शर्मा, विकास आनंद दीक्षित, सुधीर सिंह करपेती, इदरीश अहमद एवं रामकुमार कुशवाहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश कुमार राय द्वारा किया गया।

Created On :   4 July 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story