- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक सवार युवक का रास्ता रोककर लाठी...
Panna News: बाइक सवार युवक का रास्ता रोककर लाठी से की मारपीट

- सिमरिया थाना के ग्राम पड़रिया खुर्द में
- बाइक सवार युवक का रास्ता रोककर लाठी से की मारपीट
Panna News: सिमरिया थाना के ग्राम पड़रिया खुर्द में एक २५ वर्षीय युवक का रास्ता रोककर लाठी से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट फरियादी धीरेन्द्र कुमार पिता बाली प्रसाद अहिरवार निवासी ग्राम पड़रिया खुर्द द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। फरियादी ने बताया कि दिनांक ०८ मई को दिन में ११ बजे ग्राम मड़वा से अपनी मोटर साइकिल से अपने स्थित घर वापिस आ रहा था। पड़रिया खुर्द के पास उमेश अहिरवार के घर के सामने मोड में गांव का ही राहुल अहिरवार खडा था जिसने मुझे रोका तो मैंने मोटर साइकिल रोक दी तब राहुल कहने लगा कि मेरे भाई संजय को पवई क्यों ले गए थे जिस पर मैंने उसे बताया कि मैं अकेला था इसलिए साथ में ले गया था तब वह बोला कि बिना पूंछे तुम कैसे ले गए थे और विवाद करते हुए हाथ में लिए लाठी से मारपीट की जिससे चोटे आई है। गांव के कमलेश व भाई सुखेन्द्र ने आकर बीच-बचाव किया तब राहुल कह रहा था कि आज तो बच गया दोबारा मेरे भाई को ले गया तो जान से मार दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राहुल के विरूद्ध बीएनएस की धारा १२६ (2), २९६, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   10 May 2025 2:50 PM IST