- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा पुलिस ने पक्षियों को पानी के...
Panna News: रैपुरा पुलिस ने पक्षियों को पानी के लिए पेड में लटकाये सकोरे

By - Bhaskar Hindi |11 May 2025 11:57 AM IST
- रैपुरा थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव सहित पुलिस स्टॉफ ने
- रैपुरा पुलिस ने पक्षियों को पानी के लिए पेड में लटकाये सकोरे
Panna News: रैपुरा थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव सहित पुलिस स्टॉफ ने एक सराहनीय पहल करते हुए ०८ मई को पड रही भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी की व्यवस्था करते हुए पेडों पर सकोरे टांगे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में थाना प्रांगण में लगे बरगद में कई पक्षी आते हैं। हम इन सकोरों की मदद से उन्हें पानी उपलब्ध कराकर थोड़ा योगदान दे रहे हैं जिससे उनकी प्यास बुझ सके। उन्होंने कहा कि पक्षियों को सकोरे रखना एक सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
Created On :   11 May 2025 11:57 AM IST
Next Story