- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वृहस्पति कुण्ड में डूबे तीन में से...
Panna News: वृहस्पति कुण्ड में डूबे तीन में से एक युवक का दूसरे दिन मिला शव, एसडीआरएफ का रेस्क्यू आपरेशन जारी

- वृहस्पति कुण्ड में डूबे तीन में से एक युवक का दूसरे दिन मिला शव
- एसडीआरएफ का रेस्क्यू आपरेशन जारी
- सतना के दो युवक अभी भी लापता
Panna News: पन्ना जिले में बाघिन नदीं स्थित बृहस्पति कुण्ड में डूबकर लापता हुए तीन युवकों में से एक युवक का शव एसडीआरएफ की टीम को आज दूसरे दिन चलाये जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के दौरान पानी में डूबा हुआ मिल गया। जिस युवक का शव बरामद किया गया वह युवक अभिषेक ढीमर पिता मन्नू लाल ढीमर निवासी जिगदहा उम्र 18 वर्ष पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर तहसील का निवासी था वहीं पानी में डूबने के बाद सतना के भरहुत नगर निवासी दो युवक त्वरित चौधरी पिता राकेश चौधरी उम्र १७ वर्ष व कृष्णा शर्मा पिता पंकज शर्मा निवासी उम्र 19 वर्ष लापता है जिनकी तलाश जारी है। बृहस्पति कुण्ड में डूबकर लापता हुए युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम द्वारा आज दूसरे दिन बृहस्पति कुण्ड तथा उसके आगे सर्चिंंग आपरेशन शुरू किया गया। बारिश और दुर्गम जगह होने की वजह से सर्चिग आपरेशन के दौरान एसडीआरएफ तथा गोताखोरों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पडा है परंतु कडी मशक्कत के बाद दोपहर करीब ०२ बजे गहरे पानी में कुछ डूबे होने का आभास हुआ जिसके बाद एसडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा उस क्षेत्र में सघन सर्चिग की गई तो एक युवक का शव मिलने के बाद उसे बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई।
मृतक युवक की पहचान पहुंचे परिजनों द्वारा जिगदहा निवासी मृतक अभिषेक ढीमर के रूप हुई। जैसे ही मृतक पहुंचे परिजनों ने देखा तो पहले से ही रोते बिलखते परिजनो में कोहराम मच गया। युवक का शव मिलने के बाद बृहस्पति कुण्ड से करीब ५००-६०० फुट की ऊंचाई पर लाया गया तथा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर घटना क्षेत्र सतना के बरौंधा की सीमा में होने की वजह से बरौंधा थाना पुलिस द्वारा मृतक का शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए सतना जिले स्थित मझगवां अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी में पता चला है कि पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर तहसील के जिगदहा निवासी जिस युवक अभिषेक ढीमर का शव आज दूसरे दिन मिल गया है वह लापता सतना जिले के भरहुत नगर निवासी दोनों युवकों त्वरित चौधरी व कृष्णा शर्मा का मित्र था और तीनों सतना के कालेज में एक साथ पढ़ते थे जो अन्य साथियों के साथ गत दिवस मोटर साइकिलों से बृहस्पति कुण्ड घूमने आए थे और वह करीब ६०० फुट नीचे उतरकर जल प्रपात के पास तक पहुंच गए और वहीं नहाने लगे थे इसी दौरान कुण्ड के आसपास डूबकर लापता हो गए। एसडीआरएफ द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू आपरेशन का नेतृत्व एसडीआरएफ के सत्यपाल जैन के नेतृत्व में जारी है। इस पूरे रेस्क्यू आपरेशन के दौरान नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे, थाना प्रभारी बृजपुर महेंद्र सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ उपस्थित रहकर रेस्क्यू टीम को सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है।
दूसरे दिन दोपहर बाद पहुंची सतना से एसडीआरएफ की टीम
घटना जहां पर हुई है वह सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र की सीमा है तीन युवकों के कुण्ड में डूबकर लापता होने की सूचना जिले से सतना पुलिस को कल ही भेजी जा चुकी थी किन्तु सतना जिले की ओर से रेस्क्यू आपरेशन को लेकर उदासीनता की स्थिति सामने आई। बरौंधा थाना की पुलिस सूचना के काफी देर बाद बृहस्पति कुण्ड पहुंची। वहीं सतना जिले की एसडीआरएफ टीम को लेकर भी स्थिति यह रही कि आज सुबह तक सतना से रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची सकी थी। दोपहर बाद करीब ०३ बजे सतना की एसडीआरएफ टीम के पहुंचने की जानकारी सामने आई जिसके बाद दोनों जिलो की एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिग आपरेशन शुरू किया गया परंतु शाम हो जाने के बाद भी लापता सतना के भरहुत नगर के दोनों युवकों का पता नहीं चल सका है। लापता युवकों के परिजन बीती शाम को ही सूचना मिलने के बाद पहुंच गए जिन्होंने रोते-बिलखते रात गुजारी और आज दूसरे दिनभर परिजनों के दुख के आंसू छलक रहे हैं। परिजन किसी चमत्कार की उम्मीद के साथ लापता हुए युवकों के जीवित मिलने की उम्मीद लगाये हुए है। शाम हो जाने के बाद एसडीआरएफ को रेस्क्यू आपरेशन रोकना पडा।
जल स्तर बढऩे से रेस्क्यू आपरेशन में बढी और परेशानी
वृहस्पति कुण्ड जहां तक पहुंचना है दुर्गम है रेस्क्यू टीम के लिए लापता हुए युवकों की तलाश करना बडी चुनौती बना हुआ है। इस बीच बारिश भी हो रही है जिसके चलते कुण्ड क्षेत्र में नदी का जल स्तर और अधिक बढ़ जाने से रेस्क्यू आपरेशन को चलाने में एसडीआरएफ टीम तथा पुलिस की परेशानी और अधिक बढ़ गई है। नदीं का बहाव तेज होने से इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि जो डूबकर लापता युवक है वह तेज बहाव के साथ कितनी अधिक दूरी तक पहुंंंच गए है इसको लेकर रेस्क्यू टीम चितिंत है। एसडीआरएफ टीम के रेस्क्यू आपरेशन के साथ ही कुण्ड के काफी दूर आगे तक नदी के किनारे-किनारे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस लापता युवको को ढूढंन की कोशिश कर रही है।
Created On :   1 July 2025 11:50 AM IST