Panna News: स्कूल में हर बच्चे और शिक्षक का है एक पौधा, बढ़ रही हरियाली की अनोखी परंपरा

स्कूल में हर बच्चे और शिक्षक का है एक पौधा, बढ़ रही हरियाली की अनोखी परंपरा
  • स्कूल में हर बच्चे और शिक्षक का है एक पौधा
  • बढ़ रही हरियाली की अनोखी परंपरा

Panna News: शाहनगर विकासखन्ङ के मेहगवां घाट शासकीय स्कूल में प्राधानाध्यापक ने एक अनोखी पहल शुरू की। जहां विद्यालय में शिक्षकों एवं प्रत्येक बच्चे के नाम से एक पौधा लगाया जाना सुनिश्चित किया है। अब तक दो साल के अंतराल में तीन दर्जन से ज्यादा पेड़-पौधे तैयार हो चुके हैं। जिनमें औषधीय, फलदार और छायादार वृक्ष शामिल हैं। छात्र स्वयं इन पौधों की देखभाल करते हैं। जिससे पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बन रही है। विद्यालय प्राधान अध्यापक सरदार सिंह ने बताया की विद्यालय की शैक्षणिक अध्यापन के पश्चात अंतिम पीरियड में यह वृक्षारोपण सहित विद्यालय परिसर में कराया गया है जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। इस अवसर पर श्रीमति भानुमति तिवारी, श्रीमति राजकुमारी सिंह, श्रीमति अंजनी चौबे, प्रियांस जैन, भैया राजा परस्ते शामिल रहे।ट

Created On :   1 July 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story