Panna News: सीएमएचओ डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी ने संभाली पन्ना के स्वास्थ्य विभाग की कमान

सीएमएचओ डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी ने संभाली पन्ना के स्वास्थ्य विभाग की कमान
  • सीएमएचओ डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी ने संभाली पन्ना के स्वास्थ्य विभाग की कमान
  • मातृ एवं शिशु मृत्यु दर घटाने को सर्वोच्च प्राथमिकता

Panna News: डॉक्टर्स डे के अवसर पर पन्ना जिले को एक नई उम्मीद मिली है। हाल ही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार ग्रहण करने वाले डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी ने जिले की अस्वस्थ स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने का बीड़ा उठाया है। पदभार संभालते ही डॉ. तिवारी ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की स्पष्ट दिशा तय हो गई है। डॉ. तिवारी का मानना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की शुरुआत मजबूत इच्छाशक्ति और समर्पण से होती है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और यह स्पष्ट किया कि पन्ना जिले में संसाधनों की कमी के बावजूद, सभी चिकित्सा और मैदानी स्टाफ को प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उनके अनुसार यदि टीम भावना और समर्पण के साथ कार्य किया जाए तो सीमित संसाधनों में भी जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया जा सकता है। एक शिशु रोग विशेषज्ञ होने के नाते डॉ. तिवारी ने केवल प्रशासनिक कार्यों तक सीमित न रहने का भी ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह जिला चिकित्सालय में ओपीडी में बैठकर बच्चों का स्वयं उपचार करेंगे। यह कदम न केवल उनकी चिकित्सकीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है बल्कि जिले के लिए एक सकारात्मक संदेश भी है जो स्वास्थ्य सेवाओं में प्रत्यक्ष भागीदारी का प्रतीक है। डॉक्टर्स डे के अवसर पर अपना संदेश देते हुए डॉ. तिवारी ने कहा कि डॉक्टर होना केवल एक पेशा नहीं है बल्कि जनसेवा की एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मरीजों की पीड़ा को कम करना और उनमें विश्वास जगाना ही इस कार्य की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने जिले के सभी चिकित्सकों से संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी सेवाएं देने का आग्रह किया ताकि पन्ना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को एक नई और सकारात्मक दिशा मिल सके। डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पन्ना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार की उम्मीद की जा रही है।

Created On :   1 July 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story