Panna News: विद्युत की अघोषित कटौती से आमजन परेशान

विद्युत की अघोषित कटौती से आमजन परेशान
  • रैपुरा कस्बा व आसपास के क्षेत्र में
  • विद्युत की अघोषित कटौती से आमजन परेशान

Panna News: रैपुरा कस्बा व आसपास के क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती से लोग परेशान है। कई दिनों से लगातार चार से पांच घंटे बिजली विद्युत पोलों के पास लगे पेड़ो की कटाई-छंटाई के नाम पर काटी जा रही है तो कुछ घंटे 33 केव्हीए सप्लाई ट्रिप के नाम पर बचे हुए घंटे परमिट और फॉल्ट सुधार के नाम पर कटौती कर दी जाती है। दिन में लोग तो बिना बिजली के परेशान रहती ही है साथ ही विद्युत पर आधारित व्यापार भी सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।

एक पैथोलॉजी सेंटर ने हमें बताया कि मरीजों को गर्मी में अपनी रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि विद्युत के बिना न तो मशीनें संचालित हो पाती हैं न ही सैंपल स्टोरेज हो पाता है। वहीं कटनी तिराहे पर दुकानदारों ने कहा कि मोबाइल रिपेयरिंग जैसे कार्य सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं अस्पतालों की भी स्थिति बुरी है। यहां मरीज गर्मियों में घंटों बैठे रहते हैं। क्योंकि न तो उपस्वास्थ्य केंद्रों में जनरेटर की व्यवस्था होती है न ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था है।

इनका कहना है

बारिश से पहले विद्युत पोलों के पास लगे पेड़ों की कटाई-छंटाई की वजह से मेटीनेंस में कटौती की जा रही थी हम प्रयास करेंगे कि विद्युत सप्लाई निरंतर बनी रहे।

विकास गुप्ता, जेई रैपुरा

Created On :   11 May 2025 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story