- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब दुकान हटाने हरिजन बस्ती के...
Panna News: शराब दुकान हटाने हरिजन बस्ती के लोगों का धरना-प्रदर्शन

- शराब दुकान हटाने हरिजन बस्ती के लोगों का धरना-प्रदर्शन
- विधायक से मिलकर रखीं अपनी मांग
- पूर्व में भी किया था धरना-प्रदर्शन
Panna News: सलेहा नगर में स्थित शासकीय देशी शराब दुकान की विरोध में हरिजन बस्ती के लोगों द्वारा दो दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और शराब दुकान हटाने की मांग की। जिस पर स्थानीय हरिजन मोहल्लावासियों ने एक माह पहले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया था कि एक माह में शराब दुकान का स्थानांतरण कर दिया जायेगा लेकिन एक माह व्यातीत होने पर शराब दुकान नहीं हटाई गई। जिस पर मोहल्ले वालों द्वारा ०8 मई से प्रदर्शन करना प्रारंभ किया गया व दुकान सुबह से ही बन्द करा दी गई। जिस पर आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग हरकत में आया और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रदर्शन कारी नहीं माने जिस पर प्रशासन वैरंग वापस लौट गया।
इसके बाद ०9 मई को भी लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था उसी दौरान गुनौर विधायक राजेश वर्मा प्रदर्शनकारियों से मिले और उनको मांगों से अवगत होने पर जिला कलेक्टर से मोबाइल में बात की जिस पर शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया गया। दो दिवस से शराब दुकान के सामने सैकड़ो महिलाओं, पुरुषों तथा स्थानीय लोगों द्वारा सुबह से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था जो यह धरना प्रदर्शन शाम तक चलता रहा। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया यह दुकान विगत एक वर्ष से संचालित है जिसका हमारे द्वारा कई बार विरोध किया गया लेकिन यह दुकान यहां से नहीं हटाई गई। यहां पर शराब दुकान स्थित होने के कारण यहां पर छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाते हैं एवं पेयजल सप्लाई हेतु यहां पर लगे नल से पानी पीने के लिए भरने आते हैं। साथ ही शराब दुकान के समीप भारतीय स्टेट बैंक स्थित है यहां शराबियों द्वारा उक्त व्यक्तियों के साथ अभद्रता का व्यवहार किया जाता है जिससे परेशान होकर स्थानीय निवासी निवासियों द्वारा विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है।
हमारे द्वारा आज पुन: जिला कलेक्टर एवं एसपी को शराब दुकान हटाने का ज्ञापन दिया गया है।
गोविंद प्रसाद चौधरी
ग्रामवासी सलेहा
कलेक्टर एवं आबकारी विभाग से बात की गई है उन्होंने कहा है की नई जगह मिलने पर अति शीघ्र शराब दुकान हटा दी जाएगी।
राजेश कुमार वर्मा
विधायक गुनौर
Created On :   10 May 2025 2:54 PM IST