कॉकरोच और खटमल से परेशान रेल यात्रियों ने नागपुर स्टेशन पर किया हंगामा

कॉकरोच और खटमल से परेशान रेल यात्रियों ने नागपुर स्टेशन पर किया हंगामा

Tejinder Singh
Update: 2019-04-04 17:01 GMT
कॉकरोच और खटमल से परेशान रेल यात्रियों ने नागपुर स्टेशन पर किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मीलों सफर कॉकरोच और खटमल के बीच करने से परेशान यात्रियों के सबर का बंध स्टेशन पर टूट गया। कोई हल नहीं निकलते देख तिलमिलाए यात्रियों ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। बार-बार चैन पुलिंग करने बाद कोच की सफाई की गई। इसके बाद भी यात्री कोच बदलने की मांग पर अडे रहे। जिससे 35 मिनट तक गाड़ी स्टेशन पर ही अटकी रही। गुरुवार की दोपहर में यह घटना प्लेटफार्म नंबर 8 पर हुंई। 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में बढ़ते यात्रियों को देख एक बिलासपुर से ही एक स्लीपर कोच जोड़ा गया था। यात्रियों के अनुसार इस कोच में खटमल व कॉकरोज होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। यात्री कोच बदलने की मांग पर अडे रहे। आखिरकार जैसे तैसे यात्रियों को शांत कर दोपहर 3.40 बजे गाड़ी को रवाना किया गया।

भुसावल मंडल में काम के चलते नागपुर मंडल की गाड़ियां होगी प्रभावित

भुसावल मंडल अंतर्गत नॉन इंटलॉकिंग कार्य के साथ तीसरी लाइन का काम चल रहा है। जिसके कारण मध्य रेलवे नागपुर मंडल से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों में 6 से 19 अप्रैल तक प्रभावित हो सकती हैं। जिसस यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

रद्द 

22111 भुसावल-नागपुर 5 से 19 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
22112 नागपुर-भुसावल 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक नागपुर से रद्द रहेगी। 
22124 अजनी-पुणे 16 अप्रैल को अजनी से रद्द रहेगी।
22123 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 19 अप्रैल पुणे से रद्द रहेगी। 
11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल को रद्द रहेगी। 
11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 19 अप्रैल को रद्द रहेगी। 
51285 भुसावल-नागपुर पैसेंजर 6 से 19 अप्रैल रद्द रहेगी। 
51286 नागपुर-भुलसावल पैसेंजर 6 से 19 अप्रैल रद्द रहेगी। 

बदले हुए रास्ते से चलेगी 

18501 विशाखापट्टनम—गांधीधाम एक्सप्रेस 18 अप्रैल को अकोला, खंडवा, इटारसी, भोपाल होकर चलेगी। 
12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 18 अप्रैल को अकोला, खंडा, इटारसी, भोपाल होकर चलेगी। 
12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस 18 अप्रैल को बडोदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, खंडावा होकर चलेगी। 

शॉर्ट टर्मिनेट होगी 

12495 गोंडवाना एक्सप्रेस 7 से 16 अप्रैल तक भुसावल से नागपुर के बीच रद्द रहेगी। 
12406 गोंडवाना एक्सप्रेस 5 से 14 अप्रैल तक नागपुर से भुसावल के बीच रद्द रहेगी।
 

Tags:    

Similar News