पन्ना टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण संपन्न

पन्ना पन्ना टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण संपन्न

Ankita Rai
Update: 2022-07-21 07:54 GMT
पन्ना टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना।पन्ना टाइगर रिजर्व में ग्रीटो कैम्प पन्ना एवं जर्नी के सहयोग से दिनांक १८ जुलाई २०२२ से २० जुलाई २०२२ तक तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण कर्णवाती प्रकृति व्याख्या केन्द्र मड़ला में आयोजित किया गया। गाइड प्रशिक्षण में पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वार मड़ला,हिनौता,अकोला,झिन्ना,पाण्डवफाल,रनेहफाल के लगभग १०० गाइड शामिल हुए। गाइड प्रशिक्षण में रिसोर्स परसन के रूप में सुशील चिकने जर्नी एवं अभिनव पाण्डेय ग्रीटो रिसॉर्ट में अपना योगदान दिया। प्रशिक्षण के दौरान वन नीती,पर्यटन नीति  विभिन्न प्रजातियों के संबंध में जानाकरी दी गई। २० जुलाई को प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन क्षेत्रसंचालक पन्ना टाइगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। क्षेत्रसंचालक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले गाइडों को प्रमाण पत्र वितरित किये। ग्रीटों केैम्प पन्ना एवं जर्नी के सहयोग से दिनांक २१ एवं २२ जुलाई को पर्यटन से जुड़े वाहन चालको को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Tags:    

Similar News