- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मालेगांव बम धमाका मामले में विशेष...
Mumbai News: मालेगांव बम धमाका मामले में विशेष अदालत 31 जुलाई को सुना सकती है फैसला

By - Bhaskar Hindi |8 May 2025 9:47 PM IST
Mumbai News. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत 2008 के मालेगांव धमाका मामले में 31 जुलाई को फैसला सुना सकती है। विशेष अदालत ने गुरुवार को कहा कि फैसला सुनाने से पहले हजारों दस्तावेज पढ़ने हैं। मामले की सुनवाई 19 अप्रैल को पूरी हो चुकी है। अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। विशेष न्यायाधीश ए.के. लाहोटी ने सभी आरोपियों को 31 जुलाई को कोर्ट में मौजूद रहने को कहा। मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल पर बंधे विस्फोटक के फटने से 6 लोगों की मौत हुई थी जबकि 100 से अधिक घायल हुए थे। मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर, मेजर (सेवानिवृत्त) रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी आरोपी हैं।
Created On :   8 May 2025 9:47 PM IST
Next Story