- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भारत ने आतंकियों का खात्मा कर दिया,...
Mumbai News: भारत ने आतंकियों का खात्मा कर दिया, अब युद्ध नहीं होना चाहिए- अंबादास दानवे

- जब तक पाकिस्तान के 4 टुकड़े नहीं होंगे तब तक वह नहीं सुधरेगा- पटोले
- अंबादास दानवे बोले - अब युद्ध नहीं होना चाहिए
Mumbai News. पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' चला कर भारत ने एयर स्ट्राइक की तो देश के सभी विपक्षी दलों ने भारतीय सेना की कार्रवाई को सराहा। अब शिवसेना (उद्धव) वरिष्ठ नेता अंबादास दानवे ने कहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकवादियों का खात्मा कर दिया है लेकिन अब युद्ध करने की जरूरत नहीं है। दानवे ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पुरुषों को चुन चुन कर मारा था, उसका बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया गया है। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने कहा है कि जब तक पाकिस्तान के चार टुकड़े नहीं होंगे, तब तक वह सुधरने वाला नहीं है।
महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि जिस तरह से इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया, यह पीड़ित परिवारों के प्रति सम्मान और प्रतिरोध की भावना को दर्शाता है। दानवे ने कहा कि भारत के सैन्य हमले का जवाब पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में स्थानीय लोगों पर निशाना बनाकर कर रहा है। जबकि हमारी सेना ने साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान के नागरिकों पर कोई हमला नहीं करेगी। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान ने कायराना तरीके से जम्मू-कश्मीर के लोगों को निशाना बनाया है, उसका जवाब देने के लिए भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में छुपे आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है लेकिन अब युद्ध नहीं होना चाहिए। इससे दोनों ही देशों को नुकसान होगा।
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने कहा कि देश का हर नागरिक भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पटोले ने कहा कि पाकिस्तान के जब तक चार टुकड़े नहीं होंगे, वह सुधरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ वहां के स्थानीय लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है, उससे अंदाजा लगाना काफी आसान हो गया है कि बहुत जल्द पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने वाले हैं।
Created On :   8 May 2025 9:57 PM IST