नागपुर : दो और पॉजिटिव, कोरोना मरीजों  की संख्या 153 हुई, मेडिकल के कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी

नागपुर : दो और पॉजिटिव, कोरोना मरीजों  की संख्या 153 हुई, मेडिकल के कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी

Tejinder Singh
Update: 2020-05-04 09:24 GMT
नागपुर : दो और पॉजिटिव, कोरोना मरीजों  की संख्या 153 हुई, मेडिकल के कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को दो और सैंपल के पॉजिटिव आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है। नए मरीज 40 और 30 वर्षीय पुरुष हैं। एक डोबीनगर और एक मोमिनपुरा का रहने वालो है।

मेडिकल के कोविड हॉस्पीटल में गूंजी किलकारी

इससे पहले मेडिकल के कोविड हॉस्पीटल में रविवार को मरीज ने बच्चे को जन्म दिया। सतरंजीपुरा की 28 वर्षीय महिला 18 अप्रैल मेडिकल में भर्ती हुई थी। उसकी रिपोर्ट 30 अप्रैल और एक मई को निगेटिव आ चुकी है। शनिवार रात 2 अजकर 20 मिनट पर उसने बेटे काे जन्म दिया है। रविवार को एक रिपोर्ट पाॅजिटिव आई था। रिपोर्ट सिम्बॉसिस में क्वारंटाइन मोमिनपुरा निवासी 48 वर्षीय महिला की है। इसके साथ ही रविवार को तीन कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। इनमें दो मरीज मेयो से और एक मेडिकल से डिस्चार्ज किए गए। मेयो से डिस्चार्ज किए गए मरीजों में मोमिनपुरा के 42 वर्षीय पुरुष और सतरंजीपुरा के 30 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। मेडिकल से सतरंजीपुरा की 12 वर्षीय बच्ची को डिस्चार्ज किया है। उसे 12 अप्रैल को भर्ती किया गया था। इसके साथ ही ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 49 हो गई है।  


 

Tags:    

Similar News