विजय दिवस: 47 साल पहले आज के दिन भारत ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल

विजय दिवस: 47 साल पहले आज के दिन भारत ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-16 07:25 GMT
विजय दिवस: 47 साल पहले आज के दिन भारत ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल
हाईलाइट
  • आज के दिन ही हुआ था बांग्लादेश का गठन
  • पाकिस्तानी के 93 हजार सैनिकों ने किया था भारत के आगे सरेंडर
  • राष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजली

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज विजय दिवस है। 47 साल पहले 1971 में आज के दिन ही भारत की वजह से बांग्लादेश को पाकिस्तान के चंगुल से आजादी मिली थी, जिसके बाद 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीदों को इंडिया गेट पर श्रद्धांजलि दी। 


दरअसल, 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और इस दिन ही जंग की समाप्ति का ऐलान भी किया गया था। दरअसल, पाकिस्तान की फौज उस समय के पूर्वी पाकिस्तान में गैर मुस्लिम और बांगला लोगों की हत्या कर रही थी, बाद में भारत को भी इस जंग में कूदना पड़ा।

 

 

 

 

 

Similar News