IND-PAK तनाव: देश में पर्याप्त मात्रा में हैं पेट्रोल, डीजल और गैस? युद्ध के आसार के बीच इंडियन ऑयल ने बताया कितनी है तैयारी

- भारत और पाकिस्तान के बीच जारी हमले
- देश में क्या है पेट्रोल, डीजल और गैस की स्थिति
- इंडियन ऑयल ने लोगों को दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हमलों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई शहरों और बंदरगाहों को निशाना बना रही है। इसके पलटवार में बौखलाए पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर रही है। देश में युद्ध के आसार को देखते हुए शुक्रवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने लोगों को आश्वसत किया है। कंपनी ने कहा है कि देश में पर्याप्त मात्रा में ईंधन और एलपीजी है। ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया एक्स पर 9 मई की सुबह 5.12 बजे कंपनी ने इस बात की पुष्टि की। इस पोस्ट में बताया गया है कि इंडियन ऑयल की सप्लाई लाइन सही तरह से काम कर रही हैं। देश में सभी आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी की उपल्बधता सुनिश्चित की जाएगी।
इंडियन ऑयल ने एक्स पर किया ट्वीट
एक्स पर इंडियन ऑयल ने लिखा, "#IndianOil के पास देश में ईंधन का पर्याप्त भंडार है और हमारी आपूर्ती लाइनें सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। घबराहट में खरीदारी की कोई आवश्यकता नहीं है- ईंधन और एलपीजी हमारे सभी ऑउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं। हमारी बेहत सेवा के लिए शांत रहें और अनावश्यक भीड़ से बचें। इससे हमारी आपूर्ती लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए ईंधन की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित होगी।"
भारत की नंबर 1 कंपनी है इंडियन ऑयल
बता दें, भारत में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सबसे बड़ी तेल कंपनियों में से एक हैं। यह तेल, गैस, पेट्रोकेमिकल्स और वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों के क्षेत्र में काम करती है। इस मैसेज के माध्यम से कंपनी ने लोगों को अपनी तैयारियों के बारे में सूचित किया है। इसके साथ ही देशवासियों से एकजुटता और समझदारी की अपील की है। इससे सप्लाई चैन को प्रभावित होने से बचाए जा सकें और सभी को जरूरी संसाधन मिलते रहें।
Created On :   9 May 2025 3:39 PM IST