किफायती कार: 2024 रेनॉल्ट क्विड हुई लॉन्च, जानें सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार की कीमत और खूबियां

2024 रेनॉल्ट क्विड हुई लॉन्च, जानें सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार की कीमत और खूबियां
  • शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपए, एक्स शोरूम है
  • क्विड के टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलते हैं
  • क्विड में 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट (Renault) ने अपनी एंट्री लेवल कार क्विड (Kwid) को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे कई सारे बदलाव के साथ बाजार में उतारा है। ऑटोमेकर ने इसके फीचर्स में बदलाव किया है साथ ही तीन नए डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स जोड़े हैं, जिसके बाद इसके कुल 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन हो गए हैं।

खास बात यह कि रेनॉल्ट ने Easy-R AMT के साथ RXL(O) वेरिएंट पेश किया है। इसी के साथ रेनो क्विड भारतीय बाजार की सबसे किफायती ऑटौमैटिक कार बन गई है। बता दें कि, यह पांच सीटर कार है, जिसके टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलते हैं। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...

सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार

बात करें कीमत की तो, इस कार के आरएक्सई मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4.69 लाख रुपए है। जबकि, इसके आरएक्सएल ऑप्शनल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपए और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5.44 लाख रुपए है। आरएक्सटी मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रुपए रखी गई है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5.95 लाख रुपए है। इसी तरह क्विड क्लाइम्बर के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.87 लाख रुपए और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपए, एक्स शोरूम हैं।

फीचर्स

नई क्विड में कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके आरएक्‍सएल (ओ) वेरिएंट में 8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस कार में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, मिरर माउंटेड इंडिकेटर के साथ ही इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। सुरक्षा के लिहाज से इस कार में चार एयरबैग दिए गए हैं। यही नहीं अब इस कार में हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर भी मिलेगा।

इंजन और पावर

रेनॉल्ट क्विड में 999 सीसी का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार के RXL (O), Climber और RXT तीन वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 21.7 से 22 kmpl की माइलेज देगी।

Created On :   9 Jan 2024 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story