फ्लैगशिप एसयूवी: मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.32 करोड़ रुपए

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.32 करोड़ रुपए
  • इस एसयूवी में कई सारे बदलाव किए गए हैं
  • पांच कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराई गई है
  • डीजल वेरिएंट की कीमत 1.37 करोड़ रुपए है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जर्मनी की दिग्गज और लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में फ्लैगशिप एसयूवी GLS के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में कई सारे महत्वपूर्ण अपडेट देखने को मिलते हैं, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों शामिल हैं। सबसे खास है इसका ग्रिल डिज़ाइन, फेसलिफ्ट में दो के बजाय चार होरिजेंटल क्रोम स्ट्रिप्स देखने का मिलते हैं, जो इसे एक अग्रेसिव और स्पोर्टी लुक देते हैं।

जीएलएस फेसलिफ्ट 21 इंच के अलॉय व्हील और पांच कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराई गई है। इसमें ओब्सीडियन ब्लैक, हाई-टेक सिल्वर, सोडालाइट ब्लू, सेलेनाइट ग्रे और पोलर व्हाइट शामिल हैं। आइए जानजे हैं इस एसयूवी की कीमत और फीचर्स...

कीमत

नई GLS Facelift को दो अलग-अलग ट्रिम्स- GLS 450 और GLS 400d में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.32 करोड़ रुपए है, जो कि इसके GLS 450 पेट्रोल इंजन के लिए है। वहीं इसके GLS 400d डीजल वेरिएंट की कीमत 1.37 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट में सिल्वर फिनिश्ड स्लेटेड रेडिएटर ग्रिल को शामिल किया गया है। इसमें एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट्स के डिजाइन को भी अपडेट किया गया है। वहीं इसमें सबसे खास फ्रंट बम्पर है, जो कि नए एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ आता है।

जबकि, बात करें इंटीरियर की तो, अपडेटेड फ्लैगशिप मर्सिडीज-बेंज एसयूवी के इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। यहां कैटलाना ब्राउन और बाहिया ब्राउन के रूप में नए अपल्होस्ट्री ऑप्शन मिलते हैं। इस फेसलिफ्ट में एक नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें हैप्टिक फीडबैक बटन दिए गए हैं। इसमें नया एमबीयूएक्स सिस्टम भी मिलता है जो अधिक यूज और यहां तक कि ऑफ-रोड स्क्रीन भी प्रदान करता है।

इसके केबिन में एक एडवांस एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ड्राइवर के डिस्प्ले को जोड़ता है। इसके अलावा इसमें 13-स्पीकर बर्मेस्टर 590-वाट ऑडियो सिस्टम सिस्टम मिलता है, जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए आगे और पीछे दोनों जगह वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

इंजन और पावर

जीएलएस 450 में 3.0-लीटर छह-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 360 बीएचपी और 500 एनएम का पीक टॉर्क देता है। वहीं डीजल वैरिएंट, GLS 450d 325 bhp की पावर और 700 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

Created On :   8 Jan 2024 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story