अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार: BYD Seal EV भारत में 5 मार्च को होगी लॉन्च, ब्लेड बैटरी तकनीक से लैस ये कार सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 700 किमी

BYD Seal EV भारत में 5 मार्च को होगी लॉन्च, ब्लेड बैटरी तकनीक से लैस ये कार सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 700 किमी
  • BYD के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है Seal EV
  • ग्लोबल मार्केट में दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है
  • भारत में कंपनी की Atto 3 और e6 पहले से मौजूद हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) भारत में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार करते हुए तीसरी कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी की आगामी कार एक इलेक्ट्रिक सेडान होगी जिसे सील (Seal) नाम दिया है। इस कार (BYD Seal EV) को भारतीय बाजार में 5 मार्च 2024 लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि, BYD Seal EV को पहली बार पिछले साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया गया था। ग्लोबल प्लेटफॉर्म की बात करें तो, BYD वाहनों की बिक्री के मामले में सीधे तौर पर Tesla को टक्कर देती है। बीते साल इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल्स में इस चीनी कंपनी ने टेस्ला को भी पछाड़ दिया था।

कितनी खास होगी BYD Seal EV

बता दें कि, BYD Seal EV ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है। ये इलेक्ट्रिक कार ईवी निर्माता के डेडिकेटेड ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है। सील ईवी की लंबाई 4,800 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और ऊंचाई 1,460 मिमी है।

इसका डिजाइन साल 2021 में प्रदर्शित किए गए ओसियन एक्स कॉन्सेप्ट से प्रभावित है। इस शानदार ईवी में बूमरैंग-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ क्रिस्टल एलईडी हेडलैंप देखने को मिलते हैं, जो हर किसी को आ​क​र्षित करते हैं। इसके अलावा इसमें बूट-लिड की पूरी लंबाई में चलने वाली पूर्ण-चौड़ाई वाली एलईडी टेललाइट्स मिलती हैं।

बात करें, इंटीरियर की तो यह कार में सॉफ्ट-टच मैटेरियल देखने को मिलता है। इसके डैशबोर्ड पर 15.6 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। एक हेड-अप डिस्प्ले और दो वायरलेस चार्जिंग पैड शामिल हैं।

बैटरी और पावर

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार में काफी दमदार मोटर का यूज किया गया। इसमें ब्लेड बैटरी तकनीक दी गई है। जिससे यह इलेक्ट्रिक सेडान महज 3.8 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ेगी। कंपनी की ओर से 83.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर इसका मूज टेस्ट भी किया गया है।

ग्लोबल मार्केट यह कार दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 61.4 kWh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं बड़ी 82.5 kWh यूनिट एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर (CLTC) तक की रेंज देती है।

Created On :   15 Feb 2024 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story