LML की वो 10 गाड़ियां जो अब सिर्फ यादों में रह गई हैं

10 forgotten bikes and scooters from LML.
LML की वो 10 गाड़ियां जो अब सिर्फ यादों में रह गई हैं
LML की वो 10 गाड़ियां जो अब सिर्फ यादों में रह गई हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दशक में LML भारत के टू-व्हीलर मार्केट में एक फेमस नाम था। बहुत ही चुंनिदा लोग होंगे जिन्हें LML का पूरा नाम पता होगा। वैसे LML का पूरा नाम Lohia Machines Limited है। करीब 45 साल पहले 1972 में इस कंपनी की स्थापना हुई। उत्तरप्रदेश के कानपुर में इस कंपनी का हेडकॉव्टर है। 264 करोड़ के रेवेन्यू वाली ये कंपनी स्कूटर और मोटरसाइकल्स बनाती है। खैर, ये सब तो वो बाते हैं जो आप इंटरनेट पर सर्च करके भी पता कर लेंगे, पर हम आपको जो बताने और दिखाने जा रहे हैं, वो मुश्किल है आपको इंटरनेट पर कहीं एक जगह एक साथ मिले ! LML ने हमें कई फेमस स्कूटर और बाइक्स दींं है, लेकिन यहां उन 10 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो समय के साथ भुला दीं गई।

 

Star Euro 150

Image result for LML Star Euro 150

एक वक्त था जब बड़े ठाट-वाट वाले लोग LML Star Euro चलाते थे। काफी फंकी दिखने वाला स्कूटर युवाओं को आकर्षित करने के लिए बाजार में लाया गया था। उन दिनों में अलॉय व्हील्स के साथ गोल हेडलैंप स्कूटर को एक नियो-रेट्रो लुक देता था। ये इंडिया का पहला 150cc ऑटोमेटिक स्कूटर भी था। इसमें एक 150.82 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन लगा था जो अधिकतम 9.4 बीएचपी उत्पन्न करता था। ये दिखता तो किसी और स्कूटर की तरह था लेकिन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के चलते इसे चलाना काफी आसान था

 

Star Euro 200

Image result for LML Star Euro 200

Star Euro 200 Vespa स्कूटर्स का इंडियन संस्करण था और अपने समय का सबसे महंगा LML स्कूटर था। चूंकि इसमें 200 सीसी इंजन लगा था, ये अपने समय का बाज़ार में मिलने वाला सबसे पावरफुल स्कूटर भी था। इसमें एक 199.89 सीसी सिंगल-सिलिंडर 4-स्ट्रोक इंजन लगा था जो अधिकतम 9.1 बीएचपी और 19.9 एनएम उत्पन्न करता था। और इसका साथ निभाता था 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स।

Select 4

Related image

काफी ज्यादा मार्केट शेयर गंवाने के बाद LML ने 2011 में Select 4 लॉन्च की थी। एक छोटे विसर और रेक्टंगुलर हेडलैंप के साथ ये एक मॉडर्न-लुकिंग स्कूटर था। इसमें 4-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला एक 147.5 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा था जो अधिकतम 8.6 बीएचपी और 113 एनएम उत्पन्न करता था।

 

Freedom LS

Image result for lml freedom ls

उस समय कम्यूटर बाइक्स मार्केट पर कब्ज़ा कर रही थी, और LML का जवाब था Freedom LS। इस बाइक में अलॉय व्हील और हेडलैंप काउल था जो इसे यंग लुक देता था। इसमें 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स वाला एक 109.1 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा था जो अधिकतम 8.5 बीएचपी और 8.5 एनएम पैदा करता था।

 

NV 2-stroke

Image result for lml NV 2-stroke

LML NV मार्केट में काफी फेमस था और उसने Bajaj Chetak जैसे स्कूटर्स को कड़ी टक्कर भी दी थी। NV 2-stroke 2013 में लॉन्च किया गया था और इसमें 149.56 सीसी इंजन लगा था जो अधिकतम 8.5 बीएचपी और 11 एनएम उत्पन्न करता था और ये सिर्फ 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता था।

 

Adreno

Related image

 

Adreno इंडिया के पहली फेय्रड बाइक्स में से एक थी लेकिन ये फुल बॉडी फैरिंग नहीं थी। LML इस मॉडल के साथ यूथ को टारगेट कर रही थी। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला 110 सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन लगा था जो अधिकतम 8.5 बीएचपी और 7.5 एनएम उत्पन्न करता था।

 

Graptor

Related image

Graptor 2004 में लॉन्च की गयी थी और अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक थी। ये Ugolini नामक एक इटालियन कंपनी द्वारा डिजाईन की गयी थी और मार्केट में काफी फेमस थी। Graptor में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला 150.8 सीसी 4-स्ट्रोक 2-वाल्व इंजन लगा था जो 13.5 बीएचपी और 12.8 एनएम पैदा करता था।

 

Beamer

Image result for lml Beamer

Beamer भी Graptor पर आधारित थी लेकिन Pulsar, CBZ और Apache से टक्कर लेने के लिए थोडा सा मॉडिफाई किया गया था। ये बाइक 2004 में लॉन्च की गयी थी इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला वही 150.58 सीसी इंजन लगा था। लेकिन पॉवर आउटपुट बढ़ा दी गयी थी और ये अब 14 बीएचपी और 13 एनएम उत्पन्न करता था।

Freedom Prima 125

LML ने Freedom 110 के अपडेट के रूप में Freedom Prima 125 लॉन्च की थी। इस गाड़ी में नया 125 सीसी इंजन लगा था जो 10.7 बीएचपी और 10.4 एनएम उत्पन्न करता था। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक भी था। कीमत कम होने की वजह से युवाओं के बीच ये काफी फेमस रही।

Energy

Image result for lml Energy

 

Energy LML की गाड़ी Adreno का नेकेड संस्करण था और काफी मोहक दिखती थी। इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन वाला वही 110cc इंजन लगा था जो 8.5 बीएचपी और 7.5 एनएम उत्पन्न करता था।

Created On :   15 Dec 2017 10:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story