66 बरस की इस 'हसीना' की दीवानगी का ये है आलम, आप भी देखिए

1951 Vincent Black Lightning Is Most Expensive Motorcycle Ever Sold.
66 बरस की इस 'हसीना' की दीवानगी का ये है आलम, आप भी देखिए
66 बरस की इस 'हसीना' की दीवानगी का ये है आलम, आप भी देखिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में लास वेगस में 1951 की विंटेज बाइक विन्सेंट ब्लैक लाइटनिंग (Vincent Black lightning) की नीलामी की गई। इस विंटेज बाइक ने नीलामी में अब तक बिकीं बाकी बाइक की कीमतों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बाइक की नीलामी 9,29,000 डॉलर में हुई। इंडियन करंसी के हिसाब से इस बाइक की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये होती है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2015 में नीलाम हुई 1915 साइक्लोन के नाम था जिसे कभी एक्टर स्टीव मैक्वीन ने इस्तेमाल किया था। 1915 साक्लोन की नीलामी 7,75,000 डॉलर में की गई थी जो भारतीय करंसी के हिसाब से 4.9 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा है। फिलहाल नीलम हुई विन्सेंट ब्लैक लाइटनिंग दुनियाभर के लिए बनाए गए 31 मॉडल में से एक है।

 

simplezoom-img

 

बता दें कि इस मोटरसाइकल को रेसर जेक ह्रैट (Jack Ehret) ने ऑस्ट्रेलिया का लैंड स्पीड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया था। जो लगभग 228 किमी/घंटा था। विन्सेंट ब्लैक लाइटनिंग को पहली बार आधिकारिक रूप से 1948 में बेचना शुरू किया गया था और इस मोटरसाइकल का उत्पादन इंग्लैंड में स्टीवनेज के विन्सेंट में किया गया। नीलामी की राशि का इतना ज्यादा बढ़ने की वजह सिर्फ रिकॉर्ड जीतने में इस्तेमाल होना नहीं है, इसके साथ ही मोटरसाइकल बहुत नायाब है और इस बाइक को बिना किसी मरम्मत के इतनी अच्छी कंडिशन में रखा गया है जिससे अवॉर्ड जीतने वाली इस मोटरसाइकल की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ी है।

 

simplezoom-img

 

1948 से 1952 के बीच विन्सेंट ब्लैक लाइटनिंग दुनिया की सबसे तेज रफ्तार मोटरसाइकल बनी रही। कंपनी का दावा था कि इस मोटरसाइकल की टॉप स्पीड 241 किमी/घंटा है। विन्सेंट ब्लैक लाइटनिंग में 998cc का एयर-कूल्ड ओएचवी, वी-ट्विन इंजन लगाया गया था जो 70 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। 66 साल पुरानी इस बाइक को 8,000 किमी चलाया गया है जिनमें से ज्यादातर हिस्सा रेस के दौरान चलाई बाई मोटरसाइकल का है। इस मोटरसाइकल से रिकॉर्ड बनाने वाले जेक ह्रैट की 2001 में मृत्यू हो चुकी है और उन्होंने यह जानकारी पहले दी थी कि इस विन्सेन्ट से 40 साल तक रेसिंग करियर के दौरान 80% रेस जीती हैं। 

 

simplezoom-img

 

Created On :   30 Jan 2018 10:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story