Audi ने भारत में लांच की तीन बेहतरीन कारें, मात्र 4.7 सेकंड में पकड़ेगी 100 की स्पीड

2017 Audi A5 India Launch Updates Specification, Features, Images
Audi ने भारत में लांच की तीन बेहतरीन कारें, मात्र 4.7 सेकंड में पकड़ेगी 100 की स्पीड
Audi ने भारत में लांच की तीन बेहतरीन कारें, मात्र 4.7 सेकंड में पकड़ेगी 100 की स्पीड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारत में A5 लांच कर दि‍या है। कंपनी ने इस नई कार को तीन वेरियंट्स में पेश किया है। A5 Sportback, Audi A5 Cabriolet और Audi S5 Sportback हैं। ऑडी कंपनी ने इस साल कुल नौ कारें लांच की है। इन कारों की खासियत यह है कि ये कुछ सेकंड में ही 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। 

जानिए क्या है फीचर्स

  • 190 पीएस पावर और 400 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता के साथ इसमें 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है।
  • इसमें 7 स्पीड डुअल क्लेच ऑटोमैटि‍क गि‍यरबॉक्स  है।
  • यह कार सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
  • इस कार की टॉप स्पीड 235 kmph है।
  • लुक की बात करें तो इसके फ्रंट में सिग्नेचर हैक्साागोनल ग्रि‍ल है।
  • इसमें LED टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ डुअल बैरल LED हैंडलैम्प भी है। 
  • बता दें कि यह कार केवल फ्रंट वील ड्राइव के तौर पर भारत में मिलेगी।
  • S5 की शोरुम कीमत 70.60 लाख रुपए है। 
  • S5 यह कार मात्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। 
  • इस कार की टॉप स्पीड 250 kmph है।
  • Audi A5 Cabriolet में क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया गया है।
  • इससे कार सिर्फ 7.8 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है
  • इसकी टॉप स्पीड 235 kmph है।

क्या है कीमत 

  • इन तीनों कार की कीमत अलग-अलग है।
  • Audi A5 Cabriolet की एक्सशोरूम कीमत 67.51 लाख रुपए है।
  • A5 Sportback की कीमत 54.02 लाख रुपए है।
  • Audi S5 Sportback की एक्सशोरूम कीमत 70.60 लाख रुपए है

Created On :   5 Oct 2017 9:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story