फिर मत कहना कि बताया नहीं! आखिरी मौका है इन कारों को सस्ते में खरीदने का

2017 December year end car discounts: Upto Rs 1 lakh off on cars.
फिर मत कहना कि बताया नहीं! आखिरी मौका है इन कारों को सस्ते में खरीदने का
फिर मत कहना कि बताया नहीं! आखिरी मौका है इन कारों को सस्ते में खरीदने का

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  साल 2017 ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी खास रहा। कईं बेहतरीन कारें इस साल लॉन्च हुईं। 2017 में  इंडियन फोर व्हीलर मार्केट में jeep campass और maruti suzuki dezire जैसे कई बढ़िया प्रोडक्ट लॉन्च हुए। इसी तरह नये साल में भी ऑटोमोबाइल की दुनिया में कई शानदार प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं। नये साल की शुरुआत होने से पहले कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स और डिस्काउंटस की बौछार कर रहे हैं। ऐसे में ये आखिरी मौका है जब आप अपनी पसंदीदा कार को सस्ते में खरीद सकते हैं। पेश हैं वो गाड़ियां जिन पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है।

Nissan Terrano

डिस्काउंट: 77,000 रुपये तक

 

Terrano भारत में Nissan की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा Duster का rebadged संस्करण है। इस कार में वही इंजन विकल्प हैं जो कि आपको कंपनी Duster में उपलब्ध करा रही है। मगर गाड़ी की अंदरूनी और बाहरी बनावट में थोड़ा फेरबदल किया गया है। Nissan इस Terrano पर कुल 77,000 रूपए तक का डिस्काउंट दे रही है। निर्माता कंपनी इस पर 7.99% की ब्याज दर भी उपलब्ध करा रही है। 

Nissan Sunny

डिस्काउंट: 65,000 रुपये तक

 

Nissan Sunny कभी भी सेल्स के मामले में मार्केट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। ये mid-size sedan अब भारत में 65,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। Nissan इस गाड़ी पर पहले साल मुफ्त इंश्योरेंस सेवा उपलब्ध है।  इसके साथ ही इस पर 7.99% की ब्याज दर और सरकारी कर्मचारियों के लिए 12,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है।

Nissan Micra

डिस्काउंट: 63,000 रुपए तक

 

Nissan Micra पर फिलहाल 63,000 रुपये का डिस्काउंट है। इसके साथ ही इस पर 7.99% की ब्याज दर और पहले साल मुफ्त इंश्योरेंस सेवा उपलब्ध है। सरकारी कर्मचारियों के लिए 8,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है।

Nissan Micra Active

डिस्काउंट: 56,000 रुपये तक

 

Nissan की इस एंट्री-लेवल कार में कंपनी आपको 56,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। Nissan इस कार के साथ 20,000 रुपये तक का पहले साल का मुफ्त इंश्योरेंस उपलब्ध करा रही है और साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए 6,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है। 

Datsun redi-GO 1.0

डिस्काउंट: 34,000 रुपये तक

 

स्टाइलिश Datsun redi-GO नौजवानों को ध्यान में रख कर बनायी गयी है।  Datsun फिलहाल इस कार पर 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है। इसके साथ 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट उपलब्ध है और ब्याज दर है 7.99%। इसके साथ ही 14,000 रुपये का मुफ्त इंश्योरेंस  और सरकारी कर्मचारियों के लिए 5,000 रुपये के अतिरिक्त ऑफर्स हैं।

Datsun redi-GO

डिस्काउंट: 26,000 रुपये तक

 

Redi-GO, जिसके साथ आपको मिलता है 800cc इंजन, पर भी ऑफर्स की भरमार है। Datsun इस कार पर 26,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। इस पर 10,000 रुपये  तक का नकद डिस्काउंट है और इस कार को 7.99% की ब्याज दर पर खरीदा जा सकता है। इस पर 11,000 रुपये का मुफ्त इंश्योरेंस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 5,000 रुपये  के अतिरिक्त ऑफर्स हैं।

Datsun Go+

डिस्काउंट: 29,000 रुपये तक

 

Datsun की ये 7-सीटर MUV 29,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इस पर 10,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट है और इस कार को 7.99% की ब्याज दर पर खरीदा जा सकता है। इस पर 14,000 रुपये का मुफ्त इंश्योरेंस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है। 

Datsun GO

डिस्काउंट: 27,500 रुपये तक

 

Datsun की ये एंट्री-लेवल हैचबैक 27,500 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इस पर 10,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट है और 12,500 रुपये का मुफ्त इंश्योरेंस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है।

Renault Duster

डिस्काउंट: 130,000 रुपये तक

Image result for Renault Duster

 

Duster भारत में फ्रांसीसी कंपनी Renault की अपार सफलता का राज है। मगर काफी ज्यादा प्रतिद्वंदिता के कारण इस इस compact SUV की बिक्री हाल ही में थोड़ी कम हुई है।  Renault अभी Duster के AMT वर्जन पर 135,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। दूसरे वर्जनस पर डिस्काउंट थोड़ा कम है।

AMT वर्जन में 110 PS रेटड 1.5-लीटर डीजल इंजन है। ये इंजन 245 NM टार्क पैदा करता है और इसमें 6-स्पीड Easy-R AMT है।  कंपनी इस पर 90,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और कॉर्पोरेट उपभोक्ताओं के लिए 7,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। इस कार के साथ पहले साल का इंश्योरेंस भी मुफ्त है।

Renault Lodgy

डिस्काउंट: 67,000 रुपये तक

 

Renault Lodgy MUV एक ऐसी कार है जो जो Duster प्लेटफार्म पर आधारित है। इस कार पर अधिकतम डिस्काउंट 60,000 रुपये है। इस पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। इस कार पर 1 रुपये में इंश्योरेंस लिया जा सकता है। कॉर्पोरेट उपभोक्ताओं के लिए 7,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है।

Renault Kwid

डिस्काउंट: 15,000 रुपये तक

 

Renault की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली इस कार के AMT वर्जन पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट है। इसके रेगुलर मैन्युअल वर्जन पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट है। Renault इस Kwid के Climber variants पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।

Created On :   31 Dec 2017 11:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story