2017 की 10 सुपरहिट कारें जिन्होंने ऑटोमोबाइल बाजार में मचाई धूम

2017 indias superhit cars suvs from jeep compass to maruti dzire.
2017 की 10 सुपरहिट कारें जिन्होंने ऑटोमोबाइल बाजार में मचाई धूम
2017 की 10 सुपरहिट कारें जिन्होंने ऑटोमोबाइल बाजार में मचाई धूम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2017 ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी खास रहा। कईं बेहतरीन कारें इस साल लॉन्च हुईं। 2017 में  इंडियन फोर व्हीलर मार्केट में jeep campass और maruti suzuki dezire जैसे कई बढ़िया प्रोडक्ट लॉन्च हुए। इसी तरह आने वाले साल 2018 में भी ऑटोमोबाइल की दुनिया में कई शानदार प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं। मंद पड़ी अर्थव्यवस्था के बीच कार निर्माताओं ने 2017 में ज्यादा नए लॉन्च नहीं किये। लेकिन हर तरफ मंदी के बावजूद साल 2017 में हैचबैक, सेडान, और एसयूवी सेगमेंट में ढेर सारी कारें लॉन्च हुईं। पेश है 2017 में हिट हुए 10 बड़ी कारों की एक लिस्ट।

Maruti Dzire

Dzire निर्विवाद ही 2017 की सबसे बड़ी हिट है, इस कॉम्पैक्ट सेडान ने सेल्स के मामले में Alto तक को पीछे छोड़ दिया और इंडिया की बेस्ट-सेलिंग कार बन गयी है। 1.2 लीटर पेट्रोल (82 बीएचपी-114 एनएम) और 1.3 लीटर टर्बो डीजल (74 बीएचपी-190 एनएम) इंजन ऑप्शन के साथ बेची जाने वाली Dzire में 5-स्पीड मैन्युअल और AMT आप्शन दोनों ही इंजन पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 5.43 लाख रुपये से शुरू होती है, और प्राइवेट कस्टमर्स और कैब ओनर दोनों ही इस कार को बड़ा पसंद करते हैं।

Maruti Ignis

Ignis को Ritz के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया था और इस मजेदार नयी Maruti हैचबैक ने Ritz की जगह काफी अच्छे से भरी है। इस कार की एक महीने में बिना किसी गैप के लगभग 4,000 यूनिट बिक जाती हैं।  ये कस्टमर्स को अपने 1.2-लीटर पेट्रोल (82 बीएचपी-114 एनएम) और 1.3 लीटर टर्बो डीजल (74 बीएचपी-190 एनएम) इंजन ऑप्शन के साथ एक बढ़िया चॉइस देती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT का आप्शन भी है। एवं इसकी कीमत 4.56 लाख रुपये से शुरू होती है।

Tata Nexon

Tata’s Nexon 4 मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी सेल्स काफी अच्छी चल रही है। और इन सेल्स ने इसे इंडियन मार्केट में तीसरे पोजीशन पर पहुंचा दिया है। तीसरी पोजिशन एक ऐसी पोजीशन है जो Tata ने कई सालों में नहीं देखी है। Tata Motors Nexon की एक महीने में 4,000 यूनिट्स बेच रही है। Tata Motors के पास एक काफी बड़ा आर्डर बुक भी है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (108 बीएचपी 170 एनएम) and 1.5 लीटर डीजल (108 बीएचपी-260 एनएम) इंजन है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है और अगले साल AMT ऑप्शन भी दिया जायेगा। इसकी कीमत 5.85 लाख रुपये से शुरू होती है।

Ford EcoSport

Nexon और Vitara Brezza की प्रतिद्वंदी, Ford की EcoSport को कुछ ही महीने पहले एक मेजर मेकओवर मिला था। और इसने काफी तगड़ी शुरुआत की है और पहले महीने के सेल्स ने ही 5,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। फेसलिफ़्टेड EcoSport में फ्रेश लुक, नए फीचर्स, 1.5 लीटर 3 सिलिंडर Dragon पेट्रोल इंजन (122 बीएचपी-150 एनएम), 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TDCI टर्बो डीजल इंजन (98.6 बीएचपी-205 एनएम), और 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। पेट्रोल वर्जन में 6 स्पीड आटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन है। और इसकी कीमत 7.31 लाख रुपये से शुरू होती है।

Honda WR-V

 

WR-V एक हैचबैक पर आधारित कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है। जो 2017 में Honda की सबसे बड़ी हिट है, और चौंकाने वाली बात ये है की इसकी सेल्स फ्लैगशिप सेडान City से भी ज्यादा है। इस कार के बोल्ड लुक्स के चलते बहुत सारे लोग इसके दीवाने हैं, और एक महीने में इसकी औसतन 4,000 यूनिट्स की सेल है। WR-V एक 1.2 लीटर पेट्रोल (87 बीएचपी-110 एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो डीजल (98.6 बीएचपी-200एनएम), और पेट्रोल में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स एवं डीजल में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। इसकी कीमत 7.8 लाख रुपये से शुरू होती है।

2017 Honda City

 

Honda ने अपनी City सेडान को साल के शुरुआत में एक छोटा अपडेट दिया था और खरीददारों ने इस परअच्छा रिएक्शन दिया है। ये कार अभी भी अच्छी बिक रही है और इसकी मासिक बिक्री औसतन 5,000 यूनिट्स की है, और काफी महीनों से ये Honda की बेस्ट सेलर है। City में 1.5 लीटर पेट्रोल (118 बीएचपी-145 एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो डीजल (98.6 बीएचपी-200 एनएम)। जहां पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल और CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स है वहीं डीजल में 6-स्पीड मैन्युअल स्टैण्डर्ड है। 2017 City की कीमत 8.58 लाख रुपये से शुरू होती है।    

 Hyundai Verna

 

Hyundai ने बिल्कुल नयी Verna को साल के दूसरी छमाही में लांच किया था और इसके लांच के बाद से ही ये C-सेगमेंट सेडान एक बेस्ट सेलर है। इस कार के लिए Hyundai के पास इस नयी कार के लिए भारी भरकम आर्डर बुक है। Verna 1.6 लीटर पेट्रोल (122 बीएचपी-153 एनएम) और टर्बो डीजल (126 बीएचपी-260 एनएम) इंजन के साथ बेची जाती है और दोनों इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स उपलब्ध हैं। Verna की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है।

Jeep Compass

 

इंडियन मार्केट में Jeep की इकलौती अफोर्डेबल एसयूवी Compass ने वाकई इस देश में Fiat Chrysler ग्रुप की किस्मत बदल कर रख दी है। इसने पिछले महीने Mahindra XUV500 से भी ज्यादा यूनिट्स बेचे, और Compass फिलहाल अपने पीक सेल्स पर है। इस एसयूवी की काफी ज्यादा डिमांड है। Compass 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (160 बीएचपी-250 एनएम) और 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन (170 बीएचपी-350 एनएम) ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड है वहीं पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 15.16 लाख रुपये से शुरू होती है।

Skoda Octavia vRS

 

इस साल की सबसे हाई-परफॉरमेंस पर किफायती सेगमेंट की सबसे हॉट कार  Skoda Octavia vRS के एक महीने में 250 यूनिट्स बाइक हैं, जिससे इसका इंडिया का इस साल का कोटा पूरा हो गया है। इस कार में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 227 बीएचपी और 350 एनएम उत्पन्न करता है। इसमें 6 स्पीड ट्विन क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड है। Skoda Octavia आराम से BMWs और Audis को पीछे छोड़ सकती है, और फिर भी ये उनके कीमत से आधे पर बिकती है। इस कार की कीमत 25.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

Skoda Kodiaq

Skoda के एक और आश्चर्यजनक हिट है Kodiaq, जो उसके ऊंचे शुरूआती दाम के बावजूद काफी अच्छी बिक रही है। ये 7-सीटर एसयूवी Octavia और Superb दोनों ही सेडान से ज्यादा बिक रही है, जो प्रीमियम कार रेंज में इसे Skoda की बेस्ट सेलिंग कार बनाता है। Kodiaq 2-लीटर TDI टर्बो डीजल इंजन के साथ बेचीं जाती है जो 148 बीएचपी और 340 एनएम। इसमें 6-स्पीड ट्विन क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड है। इसकी कीमत 34.5 लाख रूपए से शुरू होती है।

Created On :   29 Dec 2017 11:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story