Range Rover की इस नई SUV में है एयरोप्लेन जैसी सीट्स, हवा से करती है बातें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजिलिस में चल रहे 2017 मोटर शो में कई नए वाहनों को शोकेस और लॉन्च किया गया है। लैंड रोवर भी अपनी नई SUV रेन्ज रोवर एसवी ऑटोबायोग्राफी के साथ इस ऑटो शो में एंट्री की। ब्रिटेन की कार मेकर कंपनी ने 2017 एलए ऑटो शो में इस कार से पर्दा हटा लिया है। यह कंपनी की सबसे नई और सबसे ज्यादा लग्जरी कार है। लैंड रोवर रेन्ज रोवर की यह कार जेएलआर स्पेशल व्हीकल ऑरपेशन्स और कार के साथ मिलने वाला बेहद लग्जरी पैक्स का ही परिणाम है. बाता दें कि कंपनी इससे पहले कार के दमदार इंजन, मजबूत एक्सटीरियर और ऑफरोडिंग छमता पर ज्यादा ध्यान देती थी, लेकिन अब कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को एडवांस फीचर्स और ग्राहकों के लिए बेहद लग्जरी बना दिया है।
ब्रिटेन की कार मेकर कंपनी ने 2017 एलए ऑटो शो में इस कार से पर्दा हटा लिया है
लैंड रोवर रेंज रोवर ने इस लग्जरी SUV को बिल्कुल नए और एक्सक्लूसिव लंबे व्हीलबेस एडिशन में उपलब्ध कराया है। इससे साबित होता है कि कार के केबिन में अब काफी ज्यादा स्पेस मिलेगा और पिछली सीट पर बैठे लोगों को और भी आरामदायक यात्रा मिलेगी। बता दें कि कंपनी ने इस कार में एयरोप्लेन जैसी सीट्स लगाई हैं और यह सीट आपकी मसाज भी कर सकती है। इन सीट्स में हॉट स्टोन मसाज फंक्शन भी दिया गया है। कार की पिछली तरफ टेबल दिए हैं जो इलैक्टिक तरीके से खुल जाते हैं और 10-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है जो कई फीचर्स से लैस है। कार में वायफाय कनेक्टिविटी के साथ ही पिछली सीट के पास फ्रिज भी दिया है।
इस SUV में यात्रियों को मसाज देने वाली सीट्स लगाई गई हैं
इंजन की बात करें तो लैंड रोवर का कहना है कि रेन्ज रोवर एसवी ऑटोबायोग्राफी में अपडेट किया हुआ 5-लीटर का सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है। यह इंजन काफी दमदार है और 557 हॉर्सपावर जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार के साथ प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी दिया है जो इस SUV को 50 किमी तक बिना डीजल-पेट्रोल के चलाता है। रफ्तार के मामले में भी यह कार कहीं कम नहीं पड़ती और महज़ 5.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
कंपनी ने इस कार को दमदार बनाने के साथ केबिन को और भी ज्यादा जगह वाला और बेहद लग्जरी बनाया है
Created On :   1 Dec 2017 8:22 AM IST