जल्द फर्राटे भरेगी Bajaj की नई Avenger, टेस्टिंग के दौरान हुई कैमरे में कैद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj auto जल्द ही भारत में अपनी नई 2018 बजाज अवेंजर क्रूज़ पेश करने वाली है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसी महीने के अंत में बजाज इस बाइक का आधिकारिक डेब्यू करने वाली है। जहां बजाज 10 जनवरी 2018 को अपनी अपडेटेड बाइक्स (डिस्कवर 110, 135) से पर्दा हटाने की तैयारी पूरी कर चुकी है, वहीं माना यह भी जा रहा है कि कंपनी इसी इवेंट में अपनी अपडेटेड पल्सर और अवेंजर के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। फोटोज में बाइक पूरी तरह से केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंकी हुई है और ये फोटोज इतनी साफ भी नहीं कि बाइक में हुए बड़े बदलावों पर दावे के साथ कुछ कहा जा सके। इन फोटोज के जरिए हम आपको बाइक में हुए छोटे बदलावों की जानकारी दे सकते हैं जिनमें पेट्रोल टैंक पर लगा फुल डिजिटल डिस्प्ले और नई आरामदायक सीट के साथ ही और भी कई अपडेट्स शामिल हैं।
बजाज ऑटो ने नई 2018 अवेंजर क्रूज 220 में कई सारे एडवांस फीचर्स शामिल किए हैं। हमारा मानना है कि नई बाइक में कंपनी बदला हुआ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हैडलैंप ऑन फीचर वाला प्रोजैक्टर हैडलैंप, एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। फिलहाल ट्रैंड के हिसाब से बजाज अवेंजर क्रूज 220 में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट भी दिया जा सकता है। बाइक के फ्यूल टैंक के नीचे अब भी फ्यूल टैप दिखाई दे रही है जिससे साफ होता है कि कंपनी ने अपडेटेड अवेंजर में फ्यूल इंजैक्शन तकनीक नहीं दी है। बजाज ने पुराने मॉडल से 17-इंच अलॉय व्हील्स अगले और पिछले हिस्से में 15-इंच अलॉय व्हील्स दिए हैं।
बजाज 2018 मॉडल अवेंजर क्रूज 220 के इंजन में कोई बदलाव करने वाली है ऐसा हमें नहीं लगता है। कंपनी फिलहाल बिक रही अवेंजर की भांति ही अपडेटेड बाइक में भी 220cc का ऑयल-कूल्ड, ट्विन स्पोर्क्र, 2 वाल्व, DTS-i इंजन दे सकती है जो कंपनी ने अवेंजर 220 स्ट्रीट में दिया था। सिंगल सिलेंडर का यह इंजन 19 bhp पावर और 17.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने नई अवेंजर को भी 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। इन बदलावों के अलावा बजाज की अपडेटेड अवेंजर क्रूज 220 में कोई और अपडेट दिखाई नहीं दिया है।
Created On :   9 Jan 2018 10:29 AM IST