जल्द आ रही है Bajaj की नई एवेंजर, सुजुकी इंट्रूडर को देगी टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज आॅटो जल्द ही अवेंजर 150 को बड़े और दमदार इंजन मॉडल से रिप्लेस करेगी। इस नए मॉडल का नाम अवेंजर 180 होगा। अवेंजर 180 में 180सीसी 4 स्ट्रोक इंजन होगा जो कि पल्सर 180 से लिया गया होगा। इसके आने के बाद अवेंजर सुजुकी इंट्रूडर 150 से अधिक पावरफुल हो जाएगी। बजाज अवेंजर 180 मॉडल की कीमत सुजुकी इंट्रूडर 150 से कम होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो बाइक को बिक्री के लिहाज से भी फायदा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवेंजर 150 को फरवरी 2018 में बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में यह उम्मीद की जानी चाहिए कि अवेंजर का नया 180 सीसी मॉडल भी इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : ये "3-Second Rule" बचा सकता है Bike और Car चलाने वालों की जान
ये भी पढ़ें : 2017 को अलविदा कहते हुए Kawasaki ने लॉन्च की नई Vulcan S, जानें कीमत और खासियत
बजाज Avenger 180 बाइक का इंजन 14.3 बीएचपी की ताकत और 12.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। नए मॉडल बाकी पार्ट्स लगभग सेम रहने के आसार हैं। अवेंजर 150सीसी का मौजूदा मॉडल अभी 80,435 रुपए की एक्स शोरूम में मिल रहा है। जबकि सुजुकी इंट्रूडर 150 की कीमत 98,340 रुपए है। वर्तमान मॉडल की तरह नई एवेंजर में भी फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे। बाइक में नए ग्राफिक्स और नई पेंट स्कीम भी दी जाएगी। इसका सीधा मुकाबला सुजुकी इंट्रूडर 150 से रहेगा। इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया होगा।
नई अवेंजर 180 की कीमत अवेंजर 150 से तकरीबन 5,000 रुपए अधिक हो सकती है। ऐसे में यह लगभग 85,000 रुपए में मिल सकेगी। इस कीमत के बादभी यह सुजुकी इंट्रूडर से सस्ती ही रहेगी।
ये भी पढ़ें : 2018 में आएंगी ये मॉर्डन क्लासिक बाइक्स, खासियत के साथ जानें कीमत
Created On :   2 Jan 2018 10:38 AM IST