10 जनवरी को लॉन्च होंगी Bajaj की दो नई Discover, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि कंपनी भारत में अपनी दो नई बाइक्स डिस्कवर 110 और अपडेटेड डिस्कवर 125 लॉन्च करने वाली है। बजाज 10 जनवरी को जहां अपनी अपडेटेड 125सीसी डिस्कवर लॉन्च करेगी, वहीं कंपनी अपने बाइक लाइन-अप में 110 सीसी की डिस्कवर भी शामिल करने वाली है। 2018 मॉडल बजाज डिस्कवर 125 में कंपनी ने कई सारे कॉस्मैटिक अपडेट किए हैं। कंपनी जल्द ही अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर की भी नई रेन्ज पेश करने वाली है जिसमें समान बदलाव देखे जा सकते हैं। बजाज ने लॉन्च से पहले ही अपडेटेड डिस्कवर 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दी है जो 53,171 रुपये है। बजाज डिस्कवर 110 की कीमत का खुलासा कंपनी लॉन्चिंग के वक्त करेगी।
हाल ही में हमने आपको इन दोनों बाइक्स की लीक हुई फोटोज के साथ उपलब्ध जानकारी दी थी। फोटोज से सामने आया था कि दोनों नई बाइक्स की स्टाइल और डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। कुछ बॉडी ग्राफिक्स और तीन नए कलर्स के साथ कंपनी इन बाइक्स को भारत में लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि बजाज इन दोनों बाइक्स को एक जैसी कलर स्कीम में लॉन्च कर सकती है और इसमें अलॉय व्हील्स भी एक जैसे दिए जाएंगे।
बजाज ऑटो ने नई डिस्कवर 110 को सिर्फ लुक के हिसाब से बेहतर नहीं बनाया बल्कि इसका माइलेज भी काफी उन्नत होगा। दिखने में बजाज डिस्कवर 125 और डिस्कवर 110 लगभग समान हैं, लेकिन डिस्कवर 110 में नए 110 डेकल्स लगाए गए हैं। इससे बाइक के टायर्स और अगले पहिए में डिस्क ब्रेक न होना गौर फरमाने वाली बात है। बजाज ने इस मोटरसाइकल में ब्लैक अलॉय व्हील्स, इंजन और फ्रंट फोर्क दिए हैं। इसके साथ ही बाइक में नया एनेलॉग-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर लगाया गया है। कंपनी ने बाइक में 110cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगया है जो 8.5 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बजाज डिस्कवर 110 के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
बजाज डिस्कवर 125 की बात करें तो 2018 मॉडल में कंपनी ने नए बॉडी डेकल्स लगाए हैं। बाइक की डिजाइन समान होगी और कंपनी ने डिस्कवर 125 में फिलहाल बिक रही डिस्कवर वाला ही सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 11 bhp पावर के साथ 10.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इस बाइक को भी 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। दम के बाद दाम की बात करें तो बजाज डिस्कवर 110 की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 48,000 रुपये है।
Created On :   7 Jan 2018 9:12 AM IST