Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar 150 का ट्विन डिस्क ब्रेक वेरिएंट, जानें कीमत

2018 Bajaj Pulsar 150 DTSi sporty commuter motorcycle launched
Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar 150 का ट्विन डिस्क ब्रेक वेरिएंट, जानें कीमत
Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar 150 का ट्विन डिस्क ब्रेक वेरिएंट, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ने इंडिया में अपनी सबसे चहेती बाइक बाजाज पल्सर 150 का बिल्कुल नया वर्जन लॉन्च किया है जो ट्विन डिस्क ब्रेक्स के साथ आकर्षक डिजाइन और नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च की गई है। 2018 बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 78,016 रुपये रखी गई है और फिलहाल बिक रही सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 73,626 रुपये है। नई बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट 3 डुअल टोन कलर्स - ब्लैक ब्लू, ब्लैक रैड और ब्लैक क्रोम में उपलब्ध होगी। डुअल डिस्क ब्रेक के अलावा बजाज ने नई पल्सर 150 में स्प्लिट सीट्स, लंबा व्हीलबेस और चौड़े टायर्स दिए गए हैं।

 

 

बजाज ऑटो की मानें तो नई पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट की आवाज में भी सुधार किया गया है। गौरतलब है कि पल्सर 150 भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है और कंपनी ने नए जमाने के युवा के हिसाब से इस बाइक को ट्विन डिस्क दिए हैं। बजाज ऑटो के मोटरसाइकल बिजनेस के प्रेसिडेंट एरिक वास ने बताया कि, “नई पल्सर 150 की स्टाइल और डिजाइन को और भी आकर्षक बनाया गया है और युवाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी पसंद के फीचर्स बाइक के दिए गए हैं।”

 

 

बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और बाइक में समान पावर वाला 149.5cc इंजन लगाया गया है। यह इंजन 14.85 bhp पावर और 12.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने नए वेरिएंट वाली बाइक को 3 नए कलर्स में उपलब्ध कराया है। बजाज ने अब भी 150cc सैगमेंट के बाजार में अपना वर्चस्व बना रखा है और हर महीने लगभग 30,000-40,000 बाइक्स बिकती हैं। सूत्रों की मानें तो बजाज इस बाइक के साथ बिक्री के आंकड़े में और भी ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद अगले कुछ ही महीनों में होगी।

Created On :   19 April 2018 8:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story