Harley-Davidson ने लॉन्च की नई Softail Slim, शानदार लुक के साथ दमदार इंजन

2018 Harley-Davidson Softail Slim Launched Globally
Harley-Davidson ने लॉन्च की नई Softail Slim, शानदार लुक के साथ दमदार इंजन
Harley-Davidson ने लॉन्च की नई Softail Slim, शानदार लुक के साथ दमदार इंजन

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन ने ग्लोबल लेवल पर अपनी नई और अपडेटेड बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस साल अपनी कई बाइक्स अपडेट करके लॉन्च की हैं और बिल्कुल नई सॉफटेल रेन्ज भी लॉन्च की है। जहां हार्ले-डेविडसन ने पहले से बिक रहीं फैट बॉब, फैट बॉय और स्ट्रीट बॉब को नए अवतार में पेश किया, वहीं कंपनी के बाइक लाइन-अप में कई नए मॉडल्स भी शामिल हुए हैं। कंपनी की बिल्कुल नई सॉफटेल रेन्ज में जो बाइक अभी शामिल हुई है वो 2018 सॉफटेल स्लिम है। हार्ले-डेविडसन ने पहली बार इस बाइक को 2012 में पेश किया था और इसे रेट्रो डिजाइन में बनाया गया था। कंपनी ने इस बाइक की बॉडी पर बहुत ज्यादा काम नहीं किया है और इसे 40 के दशक वाली हार्ले-डेविडसन बाइक्स वाला लुक दिया है।

simplezoom-img

हार्ले-डेडिसन ने द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले की हैरिटेज बाइक्स की स्टाइल को वाकई इस बाइक में दिखाया है

हार्ले-डेडिसन ने द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले की हैरिटेज बाइक्स की स्टाइल को वाकई इस बाइक में दिखाया है। बाइक में मोटे टायर्स के साथ ब्लैक रिम और बेहद कम क्रोम इस्तेमाल के साथ बाजार में उतारा है। यह कंपनी का बिल्कुल नया मॉडल है और इसे 2018 सॉफटेल चेसिस पर बनाया गया है। पुरानी सॉफटेल बाइक्स के मुकाबले नई बाइक का वजन लगभग 16 किग्रा कम किया गया है। बाइक के ग्राउंड को साफ-सुथरा रखा गया है और इसका क्लियरेंस भी बढ़ाया गया है, लेकिन बाइक का अंदाज नीचा है और यही इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके साथ ही बाइक में कुछ मॉडर्न फीचर्स भी एड किए हैं जिनमें LED लाइट्स और हार्ले का मिलवाउकी-ऐट 107 इंजन शामिल हैं।
simplezoom-img

हार्ले-डेविडसन सॉफटेल स्लिम में 1745cc का V-ट्विन इंजन लगाया गया है
पावर की बात करें तो हार्ले-डेविडसन सॉफटेल स्लिम में 1745cc का V-ट्विन इंजन लगाया गया है जो एयर/ऑयल कूल्ड है. यह इंजन सिर्फ 3,500 rpm पर 145 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में शोवा टैलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिए हैं और पिछले सस्पेंशन मोनोशॉक हैं. बाइक की सीट की ऊंचाई 660 mm है और वजन 304 किग्रा है। कंपनी ने बाइक को 5 कलर्स में लॉन्च किया है और भारत में इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.93 लाख रुपए है। महीने भर पहले ही हार्ले-डेविडसन ने भारत में कुछ नए मॉडल लॉन्च किए हैं जो सॉफटेल रेन्ज के हैं और नई सॉफटेल स्लिम इस लाइनअप को और बढ़ा सकती है।

Created On :   2 Dec 2017 9:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story